scorecardresearch
 

IND vs BNG ODI: बारिश ने धो डाला भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे

भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच को तीन बार रोकना पड़ा लेकिन तीसरी बार मैच रोकने के बाद दोबारा शुरू नहीं किया जा सका. अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचीत करने के बाद मैच को रद्द घोषित किया. इसके बाद दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया और गले मिले.

Advertisement
X
India vs Bangladesh
India vs Bangladesh

भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश की वजह से मैच को तीन बार रोकना पड़ा लेकिन तीसरी बार मैच रोकने के बाद दोबारा शुरू नहीं किया जा सका. अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बातचीत करने के बाद मैच को रद्द घोषित किया. इसके बाद दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया और गले मिले. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया.

Advertisement

बारिश से बाधित तीसरे व आखिरी वनडे में टीम इंडिया के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. रैना ने टीम में 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर उतारे लेकिन लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा और बारिश की वजह से जब मैच रोका गया तब तक टीम के नौ बल्लेबाज केवल 119 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे.

बारिश से बाधित इस मैच को पहले ही 40 ओवरों का कर दिया गया है. 34.2 ओवरों के बाद जब बारिश ने अंतिम बार खलल डाली तब टीम इंडिया की अंतिम जोड़ी उमेश यादव और पिछले मैच में गेंदबाजी के हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी क्रीज पर थे. बिन्नी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 25 रनों पर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने चार चौके भी जड़े.

Advertisement

इसके अलावा टीम की ओर से सर्वाधिक चेतेश्वर पुजारा ने बनाया. पुजारा ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान सुरेश रैना ने 25 रन बनाए. इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने 16 रनों का योगदान दिया. इन चारों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

पिच के आगे बेबस भारत के बल्लेबाज
पांचवे ओवर में भारत को पहला झटका लगा, जब मशरफे मुर्तजा ने रॉबिन उथप्पा को महज 5 रन पर नासिर हुसैन के हाथों लपकवा दिया. तब स्कोर था 8 रन. अगले ही ओवर में इसी स्कोर पर अल अमीन की गेंद पर रहाणे (03) भी चलते बने. इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद पर 13 के स्कोर पर रायडु को भी तसकीन अहमद ने महज 1 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवा दिया.

अगले ओवर की तीसरी गेंद पर टीम में लेगस्पिनर अमित मिश्रा की जगह लिए गए मनोज तिवारी भी केवल 2 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद कप्तान रैना और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने 41 रन जोड़े लेकिन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रैना को शकीब-अल-हसन ने कप्तान मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करवा दिया. रैना ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 25 रन जोड़े. रैना के आउट होने तक आधी टीम इंडिया 57 रनों के योग पर पवेलियन लौट चुकी थी.

Advertisement

पिछले मैच में गेंदबाजों ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने दूसरे मैच में सिर्फ 105 रन के स्कोर का बचाव किया था और टीम इंडिया अब मुशफिकुर रहीम की टीम को एक बार फिर मात देने को तैयार है. भारत ने न सिर्फ बांग्लादेश को सिर्फ 58 रन पर ढेर किया बल्कि स्टुअर्ट बिन्नी ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाते हुए सुनिश्चित किया कि घरेलू टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट जाए.

प्लेइंग इलेवन इस तरह हैं

भारत
रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडु, सुरेश रैना (कप्तान), मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, उमेश यादव

बांग्लादेश
तमीम इकबाल, अनामुल हक, मिथुन अली, मुशफिकुर रहीम (कप्तान), शकीब-अल-हसन, नासिर हुसैन, महमूदुल्लाह, सोहाग गाजी, मशरफे मुर्तजा, तसकीन अहमद, अल-अमीन हुसैन

Advertisement
Advertisement