खेल के इतिहास के सबसे कम स्कोर का बचाव करके जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. वह थोड़ी ही देर में आज बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे को जीत सीरीज में क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगा.
भारतीय टीम ने दूसरे मैच में सिर्फ 105 रन के स्कोर का बचाव किया था और टीम इंडिया अब मुशफिकुर रहीम की टीम को एक बार फिर मात देने को तैयार है. भारत ने न सिर्फ बांग्लादेश को सिर्फ 58 रन पर ढेर किया बल्कि स्टुअर्ट बिन्नी ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाते हुए सुनिश्चित किया कि घरेलू टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट जाए.
कप्तान सुरेश रैना खुश हैं कि जहां पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने उनकी जीत की नींव रखी वहीं कल कम स्कोर वाले दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने टीम की जीत की राह तैयार की. टीम को अब अंतिम मैच में अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिससे इंग्लैंड दौर से पहले खिलाडि़यों को मौका देने का इस सीरीज का असल मकसद पूरा हो जाएगा. टीम की चिंता की एकमात्र वजह मध्यक्रम के बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अंबाती रायुडू की नाकामी है. रायुडू पहले मैच में नाबाद रहे थे लेकिन पुजारा ने दोनों मैच में शून्य और 11 रन की पारी खेली.
सीरीज पहले ही कब्जाने के बाद यह देखना होगा कि क्या कप्तान रैना और कोच डंकन फ्लेचर मध्य क्रम के साथ कुछ प्रयोग करेंगे या नहीं. अगर टीम प्रबंधन सभी युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा तो केदार जाधव और मनोज तिवारी जैसे बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है. भारतीय टीम हालांकि हाल के समय में सीरीज अपने नाम करने के बावजूद विजयी टीम के साथ खेलने को तवज्जो देती रही है. मोहित शर्मा और बिन्नी का पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद कल के मैच में खेलना लगभग तय है.
वहीं बांग्लादेश के पास साकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के रूप में दो सक्षम बल्लेबाज हैं लेकिन इनके विफल रहने पर टीम परेशानी में पड़ जाती है. एक समय भारत के लिए परेशानी का सबब रहे तमीम इकबाल आईसीसी विश्व टी20 के बाद से बिल्कुल भी लय में नहीं हैं और लगातार नाकाम रहे हैं.
टीमें इस तरह हैं
भारत
सुरेश रैना (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, केदार जाधव,
अंबाती रायुडू, रिधिमान साहा, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, आर विनय
कुमार, परवेज रसूल, स्टुअर्ट बिन्नी
बांग्लादेश
मुशफिकर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, अनामुल हक, शमसुर रहमान, मोमिनुल हक,
शाकिब अल हसन, नासिर हुसैन, महमुदुल्लाह, मिथुन अली, अब्दुल रज्जाक, मशरफे मुर्तजा,
सोहाग गाजी, जियाउर रहमान, अल अमीन हुसैन, तसकीन अहमद