scorecardresearch
 

स्टुअर्ट बिन्नी की घातक गेंदबाजी के बूते भारत ने बांग्लादेश को हराया, टूटे कई रिकॉर्ड

स्टुअर्ट बिन्नी की घातक गेंदबाजी के बूते भारत ने बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 106 रनों का लक्ष्य दिया था पर मेजबान टीम मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.

Advertisement
X
मैच के हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी
10
मैच के हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी

स्टुअर्ट बिन्नी की घातक गेंदबाजी के बूते भारत ने बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 106 रनों का लक्ष्य दिया था पर मेजबान टीम मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ भारत ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.

Advertisement

पीछे छूटे कुंबले, अब स्टुअर्ट बिन्नी बने 'बेस्ट'

स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4.4 ओवर में मात्र 4 रन खर्चकर 6 विकेट हासिल किए. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा वनडे मैचों का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में 6.1 ओवर में 12 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए थे.

बांग्लादेश को मीरपुर में हराकर टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इससे पहले बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम पूरी तरह से बिखर गई. टीम 25.3 ओवर में सिर्फ 105 रन पर ऑलआउट हो गई. पर इसके जवाब में बांग्लादेश ने और भी घटिया बल्लेबाजी की. मेजबान टीम मात्र 17.4 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट झटके. बांग्लादेश की ओर से मिथुन अली ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. मेजबान टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

Advertisement

'उथप्पा,पुजारा...' को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेशी पारी
106 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (4) आउट हो गए. उनका विकेट तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने झटका. मोहित शर्मा ने अपने अगले ही ओवर में मेजबान टीम को दूसरा झटका दे दिया. उन्होंने अनामुल हक को पवेलियन लौटाया. इसके बाद कप्तान मुशफिकुर रहीम और और मिथुन अली ने पारी संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हुई जिसे स्टुअर्ट बिन्नी ने तोड़ा. उन्होंने मुशफिकुर को 11 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक के बाद एक बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. बिन्नी ने मिथुन अली, महमूदुल्लाह, नासिर हुसैन, मशर्रफे मोर्तजा और अली-अमीन हुसैन का विकेट झटका. वहीं मोहित शर्मा ने तमीम इकबाल, अनामुल हक, शाकिब अल हसन और जिया उर रहमान को अपना शिकार बनाया.

तस्वीरों में देखें भारत की जीत

भारतीय पारी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मात्र 105 रन पर ऑल आउट हो गई. यह वनडे इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ टीम का सबसे कम स्कोर है. इस मैच में एक और रिकॉर्ड बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बनाया. उन्होंने 5 विकेट हासिल किए.

Advertisement

टीम इंडिया को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब अजिंक्य रहाणे शून्य के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट हो गए. उनका विकेट मशर्रफे मोर्तजा ने झटका. इसके बाद अगला झटका रॉबिन उथप्पा (14) के रूप में लगा जब टीम का स्कोर महज 26 रन था. इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायडू कुछ खास नहीं कर सके. मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद का शिकार बने. वनडे चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा. वे 11 रन पर तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद तो मानो भारतीय बल्लेबाज 'आया राम गया राम' की नीति पर चलने लगे. भारत की ओर से कप्तान सुरेश रैना ने सर्वाधिक 27 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने महज 25.3 ओवर बल्लेबाजी की.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश के खलल के बाद 41-41 ओवर का कर दिया गया था.

मैच के स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें...

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

मैच के लिए टीम
भारतः अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रिद्धिमान साहा, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, मोहित शर्मा.

बांग्लादेशः तमीम इकबाल, अनामुल हक, मिथुन अली, मुशफिकर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, नासिर हुसैन, जिआउर रहमान, मशरेफ मुर्तजा, तसकिन अहमद, अल अमीन हुसैन.

Advertisement
Advertisement