04:05PM फतुल्लाह टेस्ट ड्रॉ समाप्त
फॉलोऑन के बाद बचे 30 ओवरों में से 15 ओवरों तक कोई विकेट ना गिरने
के बाद दोनों कप्तान आपसी सहमति से मैच ड्रॉ समाप्त करने पर राजी. जिसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया
गया.
10th Over संभल कर खेल रहे हैं बांग्लादेशी ओपनर
10 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना
किसी नुकसान के 17 रन. तमीम 11 केएस 6
6th Over बांग्लादेशी ओपनरों ने की सधी हुई
शुरुआत
दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम की सधी हुई शुरुआत. पहले 6 ओवरों में बनाए 12 रन.
03:24PM
बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू
फॉलोऑन मिलने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी शुरू की. तमीम इकबाल और इमरानुल केएस
क्रीज पर.
03:19PM भारत ने बांग्लादेश को फॉलोआन दिया
भारत ने बांग्लादेश को फॉलोआन दिया. मैच में
30 ओवरों का खेल बाकी.
Bangladesh 256 all-out. India have
enforced the follow-on with 30 overs to go. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2015
10th Wicket बांग्लादेश 256 पर सिमटी, अश्विन ने लिए 5 विकेट
बांग्लादेश की टीम
पहली पारी में 256 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से इमरानुल केएस ने सर्वाधिक 72 जबकि अपनी पहला टेस्ट खेल रहे
लिटन दास ने बनाए 44 रन. अश्विन ने 5, हरभजन ने 3, जबकि आरोन ने 1 विकेट लिया.
9th Wicket
बांग्लादेश ने खोया नौवां विकेट
हरभजन की गेंद पर मोहम्मद शाहिद को शिखर धवन ने लपका. 65.2 ओवरों में बांग्लादेश का
स्कोर 246/9
8th Wicket तेजी से खेल रहे लिटन दास हुए आउट
अश्विन की गेद पर रोहित शर्मा ने
लपका. रोहित का ये इस मैच का तीसरा कैच. अश्विन के पांच विकेट पूरे. बांग्लादेश का स्कोर 232/8
61 Over
लिटन दास की तेज बैटिंग जारी
लिटन का तेजी से आक्रमण जारी, 61 ओवरों के बाद बांग्लादेश ने सात विकेट के नुकसान पर
बनाए 232 रन.
02:34PM बांग्लादेश के सात विकेट गिरे, अश्विन का 'चौका'
लिटन दास का साथ देने आए
हैं तईजुल इस्लाम. गेंदबाजी कर रहे हैं अश्विन
7th Wicket अश्विन ने दिया बांग्लादेश को सातवां
झटका
एक और विकेट शुवाग्ता होम को अश्विन की गेंद पर रोहित ने लपका. इसी के साथ चायकाल घोषित, बांग्लादेश का
स्कोर 219/7 अश्विन ने झटके चार, हरभजन ने दो जबकि आरोन ने भी लिया एक विकेट.
56 Overs तेजी से रन
जोड़ रहे हैं लिटन दास
बांग्लादेश के लिए पहला टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास तेजी से रन बना रहे हैं.
लिटन दास ने अब तक 31 गेंदों में 38 रन बना लिए हैं. 56 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर है 218/6
6th
Wicket वरुण आरोन को मिली पहली सफलता
वरुण आरोन ने सौम्य सरकार को बोल्ड किया. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर
गेंद स्टंप में घुसी. 48.1 ओवरों बाद बांग्लादेश का स्कोर, 176/6
5th Wicket एक छोर थामकर खेल रहे केएस हुए
आउट
एक छोर थामकर खेल रहे केएस हुए आउट, हरभजन की गेंद पर साहा ने किया स्टंप. बांग्लादेश का स्कोर
172/5
45 Overs केएस के साथ जम गए सौम्य सरकार
इमरानुल केएस और सौम्य सरकार ने अब तक
44 रनों की साझेदारी कर ली है. 121 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद आए सौम्य 32 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे
छोर पर टिके काएस का स्कोर है 71 रन. पिच से अश्विन को मिल रहा है जबरदस्त टर्न.
37th Over बांग्लादेश
बैकफुट पर
37 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 133-4. गिरते विकेटों के बीच एक छोर पर डटे केएस का साथ देने आए हैं
सौम्य सरकार. अभी तक के खेल में अश्विन ने तीन जबकि हरभजन ने लिया है एक विकेट.
4th Wicket अश्विन ने
दिया बांग्लादेश को चौथा झटका
अश्विन को मिली दिन की पहली सफलता, शाकिब को साहा के हाथों कैच आउट कराया. इस
टेस्ट में अब तक तीन विकेट ले चुके हैं अश्विन.
12:15 PM आखिरकार पांचवे दिन का खेल हुआ
शुरू
फतुल्लाह टेस्ट में पांचवे दिन के लंच के बाद के खेल के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरीं. लंच तक का वक्त बारिश के
चलते बर्बाद. बांग्लादेश ने कल हुए 30 ओवरों के खेल में 111 रनों पर तीन विकेट खोये हैं. इमरानुल केएस 59 रनों पर
नाबाद जबकि उनका साथ दे रहे शाकिब उल हसन को अभी खाता खोलना शेष.अश्विन के खाते में दो जबकि हरभजन ने एक
विकेट झटका.
11:21AM स्थानीय समयानुसार 12:45 बजे शुरू होगा मैच
फतुल्लाह टेस्ट:अंपायरों ने मैदान
का निरीक्षण किया स्थानीय समयानुसार 12:45 बजे शुरू होगा खेल.
Right, we have an update. If there's no
further rain, the play will start at 12:45 Local time. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2015
10:30AM 11:30 बजे मैदान का दोबारा निरीक्षण करेंगे अंपायर
फतुल्लाह टेस्ट के
पांचवे दिन बारिश थमने के बाद अंपायरों तथा मैच रेफरी ने किया मैदान का निरीक्षण. स्थानीय समयानुसार 11:30 बजे दोबारा होगा
मैदान का निरीक्षण. लंच के बाद खेल शुरू होने की उम्मीद.
There will be an inspection at 11:30 AM Local time and there will be no play before Lunch. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2015
10:15AM बारिश थमने के बाद अंपायर मैदान का कर रहे हैं मुआयना
बारिश
थमने के बाद अंपायर मैदान का मुआयना करने आए.
The rain has stopped. The fourth umpire is
out there for an inspection. Shortly we should have some kind of update. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 14, 2015
10:03 AM फतुल्लाह में बारिश थमी, ग्राउंड्समैन ने शुरू किया काम
फतुल्लाह में
बारिश थम गई है लेकिन, मैदान पर अब भी बादल छाये हैं. ग्रांउड्समैन ने मैदान पर उतरकर अपना काम शुरू किया. मैदान पर
पड़े कवर्स पर भारी मात्रा में पानी.
09:01 AM रातभर हुई बारिश, मैच होने के आसार कम
फतुल्लाह में रात
भर हुई बारिश के चलते आज का खेल शुरू होना मुश्किल.
03:42PM बारिश के चलते चौथे दिन का खेल खत्म
घोषित
तीन बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने चौथे दिन के खेल को खत्म घोषित कर दिया. आज खेले गए
30.1 ओवरों में बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 111 रन बनाए. आर. अश्विन ने दो जबकि हरभजन सिंह ने एक विकेट लिया.
बांग्लादेश की तरफ से इमरानुल केएस 59 रनों पर नाबाद. उनका साथ दे रहे शाकिब अल हसन को अभी खाता खोलना
बाकी.
03:10PM एक बार फिर आधे घंटे बाद निरीक्षण करेंगे अंपायर
दो बार निरीक्षण के बाद अंपायरों ने
एक और निरीक्षण करने की बात कही. स्थानीय समयानुसार 4 बजे फिर होगा मैदान का निरीक्षण.
02:41PM आधे
घंटे बाद दोबारा होगा मैदान का निरीक्षण
स्थानीय समयानुसार 3 बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. दोबारा 3:30 बजे
मैदान का निरीक्षण करेंगे अंपायर.
There will be an inspection at 3:30 PM
local time. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2015
02:27PM बारिश थमने के बाद मैदान सुखाने का काम जारी
बारिश थमने के बाद मैदान
को सुखाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. इससे पहले बारिश के कारण तय वक्त से पहले चायकाल
घोषित.
01:30PM फतुल्लाह टेस्ट: बारिश थमी मैच जल्द शुरू होने के आसार
फतुल्लाह टेस्ट: बारिश रुकी
मैच जल्द शुरू होने के आसार.
11:20AM बारिश ने रोका खेल
बारिश के चलते रुका खेल. बांग्लादेश ने
30.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 111 रन. अश्विन ने दो विकेट जबकि हरभजन ने लिया एक विकेट. केएस 59 रनों पर
खेल रहे हैं, जबकि शाकिब को अभी खाता खोलना बाकी.
3rd Wicket मुशफिकुर रहमान को अश्विन ने आउट
किया
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा अश्विन ने मुशफिकुर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. एक छोर पर टिके
केएस का साथ देने अब आए हैं शाकिब.
2nd Wicket मोमिनुल 30 रन बनाकर आउट
27.5 ओवर में गिरा
बांग्लादेश का दूसरा विकेट. मोमिनुल हक 30 रन बनाकर आउट, मोमिनुल हक, कैच यादव, बोल्ड हरभजन. 28 ओवरों के बाद
बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 108 रन. इमरानुल केएस 53 के साथ मुशफिकुर रहमान क्रीज पर.
22th Over केएस का शानदार पचासा
पहला विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाए बांग्लादेश को इमरानुल केएस
ने संभाला, अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं केएस. दूसरे विकेट के लिए मोमिनुल के साथ अब तक 73 रनों की साझेदारी कर चुके
हैं.
17th Over गेंदबाजी में परिवर्तन
कप्तान कोहली ने वरुण आरोन को सौंपी गेंद. उमेश यादव कर
रहे थे टी20 स्टाइल में गेंदबाजी, 4 ओवरों में लुटाए 34 रन. 17 ओवरों की समाप्ति के बाद, एक विकेट के नुकसान पर
बांग्लादेश का स्कोर 76 रन.दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में परिवर्तन, टर्बनेटर हरभजन सिंह आए
10:09AM बारिश
रुकने के बाद खेल फिर से शुरू
बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू..
It was just a little burst out of the blue. The rain is gone. Team India making
their way out. The sun is bright again. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2015
9:58AM बारिश बनी विलेन, फिर से रुका मैच
बारिश के चलते खेल रुका. बांग्लादेश ने
12.4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर बनाए हैं 55 रन. अश्विन को मिला है इकलौता विकेट.
Oh, dear! It has started to rain. Players
have rushed off. Covers are on. Bangladesh 55 for 1. #BanvsInd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2015
11th Over धवन ने सेकेंड स्लिप में केएस का कैच टपकाया
धवन ने सेकेंड स्लिप में
केएस का कैच टपकाया, गेंद गई बाउंड्री के बाहर, उमेश की अगली गेंद को भी केएस ने भेजा सीमापार. 11 वें ओवर की तीसरी औऱ
चौथी गेंद पर उमेश ने खाए चौके.
9th Over तेज खेल रहे हैं मोमिनुल हक
नौवां ओवर लेकर आए उमेश
यादव की पहली दो गेंदों पर मोमिनुल हक ने लगाए लगातार दो चौके, पांचवी गेंद पर एक और चौका. ओवर की
समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 42 रन एक विकेट के नुकसान पर.
First Wicket बांग्लादेश का पहला
विकेट गिरा
तमीम इकबाल हुए आउट, अश्विन की गेंद पर साहा ने किया स्टंप
5th Over पांच ओवरों की
समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने बनाए 23 रन
बांग्लादेश ने की सधी हुई शुरुआत कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं दोनों
बांग्लादेशी ओपनर. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश ने बनाए 23 रन. जहां तमीम इकबाल तेज खेल रहे हैं, वहीं
इमरानुल केएस संभलकर खेल रहे हैं. तमीम 15(15) इमरानुल 8 (14).
Tea break टी ब्रेक
घोषित
बारिश के बीच में टी ब्रेक भी घोषित कर दिया गया है.
Nurvous 90s भारत की ओर से बना
अनोखा रिकॉर्ड
पिछले 2 सालों में भारत के 7 बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार बन चुके हैं. यह आंकड़ा किसी भी और टीम
से ज्यादा है.
103.3 Over भारत-462/6, अश्विन-2, हरभजन-7, शाकिब-24.3-1-105-4
100वां
ओवर- जुबैर के इस ओवर में रहाणे ने दूसरी तीसरी गेंद पर 2-2 रन लिए फिर चौका जड़ा. पांचवीं गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर
साहा को स्ट्राइक दी. आखिरी गेंद पर जुबैर हुसैन ने रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह से भारत को पांचवां झटका
लगा. 10 गेंद पर 6 रन बनाकर साहा आउट हुए.
101वां ओवर- रहाणे का साथ देने आर अश्विन पहुंचे. इस ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर शाकिब की दो लगातार गेंदों पर रहाणे ने चौके जड़े. चौथी गेंद पर रहाणे शाकिब अल हसन का चौथा शिकार बने. उन्होंने 103 गेंद पर 14 चौकों की मदद से यह पारी खेली, दो लगातार चौका जड़के के बाद चूके रहाणे और क्लीन बोल्ड हो गए. हरभजन सिंह बल्लेबाजी के लिए आए. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
102वां ओवर- जुबैर के इस ओवर से भारत के खाते में 8 रन जुड़े. भज्जी ने चार भी जड़े.
103वां ओवर- शाकिब का ओवर और पहली तीन गेंद पर 1 रन ही गया. फतुल्लाह में एक बार फिर बारिश शुरू और मैच रोकना पड़ा.
6th Wicket अजिंक्य रहाणे 98 रन बनाकर आउट
102वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे शाकिब अल
हसन का चौथा शिकार बने. उन्होंने 103 गेंद पर 14 चौकों की मदद से यह पारी खेली, दो लगातार चौका जड़के के बाद चूके रहाणे और
क्लीन बोल्ड हो गए.
5th Wicket साहा 6 रन बनाकर आउट
101वें ओवर की आखिरी गेंद पर जुबैर हुसैन ने
रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह से भारत को पांचवां झटका लगा. 10 गेंद पर 6 रन बनाकर साहा आउट
हुए.
100th Over भारत-436/4, रहाणे-81, साहा-6, शाकिब-23-1-96-3
98वां ओवर- इस ओवर
की पहली गेंद पर सिंगल के साथ ही मुरली विजय ने 150 रन जड़ डाले हैं. उन्होंने 271 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से
150 रन पूरे किए. फिर एक बार बारिश शुरू हुई. मैच फिर से रोकना पड़ा. 98वें ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने
मुरली विजय के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. रिप्ले में हालांकि मुरली
नॉटआउट थे लेकिन धर्मसेना ने उन्हें आउट करार दिया. 272 गेंदों पर 150 रनों की मैराथन पारी खेलकर मुरली पवेलियन लौटे.
रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी के लिए आए. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
99वां ओवर- जुबैर हुसैन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. रहाणे ने इस ओवर में शानदार चौका जड़कर सिंगल लिया. साहा ने ओवर की चौथी गेंद पर चौके से अपना खाता खोला. फिर दो रन. इस ओवर से भारत के खाते में 11 रन जुड़े.
100वां ओवर- शाकिब के इस ओवर से महज एक रन. भारत 436 रनों तक पहुंच गया है.
4th
Wicket मुरली विजय 150 रन बनाकर आउट
98वें ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने मुरली विजय के खिलाफ
एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. रिप्ले में हालांकि मुरली नॉटआउट थे लेकिन धर्मसेना ने उन्हें
आउट करार दिया. 272 गेंदों पर 150 रनों की मैराथन पारी खेलकर मुरली पवेलियन लौटे.
Match update बारिश
रुकी, मैच शुरू
फतुल्लाह में एक बार फिर बारिश रुक गई है और मैच शुरू हो गया है.
Murali record
धवन और मुरली का अनोखा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से महज तीन बार ऐसा हुआ है कि दो सलामी
बल्लेबाजों ने 150 रन ठोके हैं. इनमें से दो बार यह रिकॉर्ड धवन-मुरली के नाम पर ही दर्ज है. इससे पहले दोनों मार्च 2013 में मोहाली
में यह कारनामा किया था. तब विजय ने 153 और धवन ने 187 रन बनाए थे. इसके अलावा धवन ने इस मैदान का बेस्ट स्कोर बना
डाला है. 173 फतुल्लाह में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर है. मुरली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 24 रन पीछे
हैं.
Rain update बारिश से फिर रुका मैच
96वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली
गेंद पर विजय ने सिंगल लेकर रहाणे को स्ट्राइक दी. तीन गेंद डॉट खेलने के बाद रहाणे ने लगातार दो चौके जड़े. इस ओवर से भारत
के खाते में 9 रन जुड़े.
97वां ओवर- मोहम्मद शाहिद का ओवर, पहली गेंद डॉट दूसरी पर विजय ने सिंगल लिया. फिर रहाणे ने दो रन लिए. अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं.
98वां ओवर- इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल के साथ ही मुरली विजय ने 150 रन जड़ डाले हैं. उन्होंने 271 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 150 रन पूरे किए. फिर एक बार बारिश शुरू हुई. मैच फिर से रोकना पड़ा.
Murali 150 मुरली विजय के 150 रन पूरे
98वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल
के साथ ही मुरली विजय ने 150 रन जड़ डाले हैं. उन्होंने 271 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 150 रन पूरे किए.
95th Over भारत-410/3, मुरली विजय-147, रहाणे-64, शाहिद-21-2-85-0
94वां ओवर- लंच
ब्रेक के दौरान बारिश आखिरकार खत्म हुई और मैच शुरू हो गया है. शाकिब अल हसन का ओवर और इस ओवर से सिंगल्स डबल के
जरिए विजय और रहाणे ने 6 रन बटोरे. इस ओवर में भारत का स्कोर 400 रनों के पार पहुंच गया है.
95वां ओवर- दूसरे छोर से मोहम्मद शाहिद को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई. पहली गेंद डॉट तो दूसरी पर रहाणे ने शानदार चौका जड़ा. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया. ओवर का अंत सिंगल के साथ इसके साथ ही इन दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई.
Match update बारिश रुकी, मैच शुरू
लंच ब्रेक के दौरान शुरू हुई बारिश रुक गई है. दोनों टीमें फिर
से मैदान पर हैं और दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन गेंदबाजी करने आए. विजय स्ट्राइकर
एंड पर हैं जबकि रहाणे नॉन स्ट्राइकर.
Rain update बारिश के चलते लंच के बाद मैच शुरू होने में
देरी
बारिश के चलते लंच के बाद मैच शुरू होने में देरी. हालांकि खबर आ रही है कि बारिश रुक गई है लेकिन बचाव के लिए
फिलहाल कवर्स हटाए नहीं गए हैं. अभी भी बादल छाए हुए हैं. बारिश रुकने के बाद कवर हटाए गए लेकिन एक बार फिर बारिश शुरू हो
गई. बारिश एक बार फिर रुक गई है और कवर भी हटा दिए गए हैं. थोड़ी देर में मैच शुरू होने की उम्मीद.
Lunch
भारत-398/3, मुरली-144, रहाणे-55, शाहिद-20-2-79-0
91वां ओवर- मोहम्मद शाहिद गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस
ओवर से भारत के खाते में 3 रन जुड़े.
92वां ओवर- शाकिब के इस ओवर से भारत ने 2 रन अपने खाते में जोड़े. रहाणे अपने पचासा के करीब पहुंच गए हैं.
93वां ओवर- 93वें ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ा. इस चौके के साथ उनके 50 रन पूरे. टेस्ट करियर की 7वीं हाफसेंचुरी. 64 गेंद पर 6 चौकों की मदद से पूरी की हाफसेंचुरी. दूसरी गेंद पर भी चौका. इस ओवर से 2 चौके के साथ भारत और रहाणे के खाते में 8 रन जुड़े. इस ओवर के साथ लंच. पहले सेशन में बांग्लादेश ने तीन विकेट झटककर वापसी की लेकिन मुरली-रहाणे ने मिलकर भारत वापस ट्रैक पर ला दिया.
Rahane 50 अजिंक्य रहाणे ने जड़ा पचासा
93वें ओवर की
पहली गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ा. इस चौके के साथ उनके 50 रन पूरे. टेस्ट करियर की 7वीं हाफसेंचुरी. 64 गेंद पर 6 चौकों की मदद
से पूरी की हाफसेंचुरी.
90th Over भारत-385/3, मुरली-142, रहाणे-44, शाकिब-18-1-76-2
86वां
ओवर- जुबैर हुसैन के ओवर की शुरुआत विजय के चौके के साथ. इस ओवर से भारत के खाते में 6 रन जुड़े.
87वां ओवर- ताइजुल के इस ओवर से भारत के खाते में 2 रन जुड़े.
88वां ओवर- विजय ने एक बार फिर जुबैर के ओवर का स्वागत चौके के साथ किया. इस ओवर से सिंगल और डबल के साथ भारत के खाते में 7 रन जुड़े.
89वां ओवर- मोहम्मद शाहिद को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली पांच गेंदों पर सिंगल्स के साथ इस ओवर में 4 रन आ चुके हैं. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.
90वां ओवर- शाकिब अल हसन का ओवर पहली दो गेंद पर 2 सिंगल्स. फिर डॉट गेंद और फिर चौका. पांचवीं गेंद पर 2 रन और ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.
Murali record पिछले 12 महीने में 1000 रन पूरा करने वाले पहले
भारतीय
मुरली विजय ने इस पारी के दौरान पिछले 12 महीने में टेस्ट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. पिछले 12 महीने में
ऐसा करने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 840 रन बनाए हैं.
85th Over भारत-358/3, मुरली-128,
रहाणे-31, ताइजुल-19-0-83-0
81वां ओवर- ताइजुल को अटैक पर वापस बुलाया गया. इस ओवर से महज 2
रन.
82वां ओवर- जुबैर का ओवर पहली दो गेंद पर 2 सिंगल और तीसरी गेंद पर रहाणे का चौका. आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ रहाणे ने स्ट्राइक अपने पास ही रखी.
83वां ओवर- ताइजुल गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर सिंगल फिर तीन रन. ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल के साथ इस ओवर से पांच रन.
84वां ओवर- जुबैर के इस ओवर से भारत के खाते में 7 रन जुड़े. 4 रन भारत को बाई के मिले.
85वां ओवर- ताइजुल के इस ओवर से 2 रन भारत के खाते में और जुड़े. इन पांच ओवरों के दौरान भारत 350 के पार पहुंच गया.
80th Over भारत-335/3, मुरली-122, रहाणे-18, शाकिब-17-1-68-2
76वां ओवर- शाकिब
अल हसन के इस ओवर से भारत के खाते में महज एक रन जुड़ा.
77वां ओवर- जुबैर हुसैन ने तीन रन खर्चे.
78वां ओवर- शाकिब का ओवर पहली गेंद पर विजय का सिंगल फिर तीसरी गेंद पर रहाणे के बल्ले से निकला चौका. पांचवीं गेंद पर एक और चौका. ऐसा होता है इनफॉर्म बल्लेबाज. आखिरी गेंद पर रहाणे का सिंगल. इस ओवर से 10 रन.
79वां ओवर- जुबैर के इस ओवर में सिंगल्स के साथ इन दोनों बल्लेबाजों ने 4 रन बटोरे.
80वां ओवर- शाकिब का ओवर. पहली गेंद पर विजय का सिंगल और फिर तीसरी गेंद पर रहाणे का चौका. फिर दो रन. रहाणे शाकिब की लय बिगाड़ने की कोशिश में जुटे.
Murali record एलीट क्लब में शामिल हुए मुरली
विजय
भारतीय ओपनर द्वारा टेस्ट में सेंचुरी जड़ने के क्लब में मुरली विजय ने वसीम जाफर को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह
से वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. छठी सेंचुरी पूरे करते ही मुरली ने जाफर को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट में अब उनसे आगे
सुनील गावस्कर (33), वीरेंद्र सहवाग (22), गौतम गंभीर (9), नवजोत सिंह सिद्धू (9) हैं.
75th Over भारत-310/3,
मुरली-115, रहाणे-0, जुबैर-10-1-55-1
71वां ओवर- जुबैर हुसैन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. भारत को
दो झटके लग चुके हैं. विराट कोहली स्ट्राइक पर और कोई रन नहीं. दिन का पहला मेडन ओवर.
72वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर से भारत के खाते में 2 रन जुड़े.
73वां ओवर- विराट कोहली के बल्ले से ओवर की तीसरी गेंद पर चौका निकला. अगली दो गेंद पर कोई रन नहीं और आखिरी गेंद पर सिंगल.
74वां ओवर- शाकिब अल हसन का ओवर, विराट कोहली संभल कर खेल रहे हैं. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर क्विक सिंगल और फिर डॉट बॉल. इस ओवर से 2 रन भारत के खाते में जुड़े.
75वां ओवर- जुबैर हुसैन का ओवर पहली गेंद पर दो रन विजय के बल्ले से निकले फिर अगली गेंद पर सिंगल. अगली गेंद डॉट फिर विराट कोहली के बल्ले से दो रन निकले. पांचवीं गेंद पर विराट कोहली का खूबसूरत कवर ड्राइव. यह शॉट ऐसा लगता है कि सिर्फ विराट ही इतनी खूबसूरती से खेल सकते हैं. और चौका जड़ने के बाद आखिरी गेंद पर जुबैर ने विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया. 22 गेंद पर 14 रन बनाकर कप्तान आउट. भारत को तीसरा झटका लगा.
3rd Wicket विराट कोहली 14 रन
बनाकर आउट
75वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ने के बाद आखिरी गेंद पर जुबैर ने विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया.
22 गेंद पर 14 रन बनाकर कप्तान आउट. भारत को तीसरा झटका लगा.
70th Over भारत-292/2, मुरली-110, विराट-1,
जुबैर-8-1-41-0
66वां ओवर- शाकिब अल हसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. फतुल्लाह में बांग्लादेश फैन्स को
इस गेंदबाज से विकेट की उम्मीद है. शाकिब के इस ओवर से तीन रन गए.
67वां ओवर- दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव, सौम्य सरकार को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई. सौम्य के इस ओवर से 4 रन गए.
68वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर धवन ने 2 रन लिए और चौथी गेंद को चौके के लिए सीमा पार पहुंचाया. 68वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगा. धवन का विकेट शाकिब अल हसन के खाते में गया. धवन गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे. 195 गेंद पर 23 चौकों की मदद से 173 रनों की शानदार पारी खेलकर धवन आउट. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. रोहित ने आते ही सिंगल से खाता खोला.
69वां ओवर- शुवागत को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. इस ओवर से रोहित के चौके के साथ छह रन भारत के खाते में जुड़े.
70वां ओवर- शाकिब का ओवर पहली चार गेंद पर
भारत के खाते में एक रन जुड़ा. पांचवीं गेंद पर शाकिब ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया. कवर ड्राइव खेलना चाहते थे रोहित लेकिन
पूरी तरह चूके और गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया. भारत को दूसरा झटका. रोहित शर्मा 9 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट.
बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आ गए हैं और आते ही सिंगल लेकर खाता
खोला.
2nd Wicket रोहित शर्मा को भी शाकिब ने किया आउट
70वें ओवर की पांचवीं गेंद पर
शाकिब ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया. कवर ड्राइव खेलना
चाहते थे रोहित लेकिन पूरी तरह चूके और गेंद ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया.
भारत को दूसरा झटका. रोहित शर्मा 9 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट.
1st Wicket शिखर धवन 173 रन बनाकर लौटे
पवेलियन
68वां ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन के रूप में भारत को पहला झटका लगा. धवन का विकेट शाकिब अल
हसन के खाते में गया. धवन गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे. 195 गेंद पर 23 चौकों की मदद से
173 रनों की शानदार पारी खेलकर धवन आउट. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए.
65th Over भारत-270/0, शिखर धवन-165, मुरली विजय-104,
शाहिद-17-2-64-0
61वां ओवर- मोहम्मद शाहिद के इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन और जुड़े. धवन और
मुरली फिलहाल स्कोर को धीरे धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.
62वां ओवर- ताइजुल इस्लाम के इस ओवर से तीन रन गए. मुरली विजय के शतक से दूरी कम होती जा रही है.
63वां ओवर- मोहम्मद शाहिद का ओवर, भारत को इस ओवर से महज 2 रन बनाने का मौका मिला.
64वां ओवर- ताइजुल के इस ओवर का स्वागत शिखर धवन के चौके के साथ. तीसरे दिन का शिखर के बल्ले से निकला यह पहला चौका, अगली गेंद पर सिंगल लेकर कोहली ने मुरली को स्ट्राइक दी. मुरली विजय ने 64वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर टेस्ट करियर का छठा सैंकड़ा जड़ा. शिखर धवन मैच के पहले ही दिन सेंचुरी जड़ चुके हैं. विजय ने 201 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से सेंचुरी जड़ी. इन दोनों के बीच साझेदारी भी बढ़ती जा रही है. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 11 रन.
65वां ओवर- मोहम्मद शाहिद के इस
ओवर से महज 2 रन. बांग्लादेश को विकेट की तलाश लेकिन फिलहाल कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही
है.
Murali 100 मुरली विजय की सेंचुरी
मुरली विजय ने 64वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका
जड़कर टेस्ट करियर का छठा सैंकड़ा जड़ा. शिखर धवन मैच के पहले ही दिन सेंचुरी जड़ चुके हैं. विजय ने 201 गेंद पर 10 चौके और
1 छक्के की मदद से सेंचुरी जड़ी. इन दोनों के बीच साझेदारी भी बढ़ती जा रही है.
60th Over भारत-252/0, शिखर
धवन-158, मुरली विजय-95, शाहिद-15-2-60-0
57वां ओवर- दूसरे दिन का खेल बारिश ने धो डाला, तीसरे दिन धूप
निकली और गेंदबाजी की कमान सौंपी गई मोहम्मद शाहिद को. शाहिद के इस ओवर से 3 रन आए.
58वां ओवर- ताइजुल इस्लाम दूसरे छोर से गेंदबाजी करते हुए. इस ओवर में महज एक रन बना. मुरली विजय भी सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं.
59वां ओवर- मोहम्मद शाहिद के इस ओवर से दो रन. और मुरली विजय 90 रन से आगे पहुंच गए हैं.
60वां ओवर- ताइजुल इस्लाम के इस ओवर की आखिरी गेंद पर विजय ने शानदार चौका जड़ा. तीसरे दिन के खेल
का यह पहला चौका.
Match update तीसरे दिन का खेल शुरू
फतुल्लाह टेस्ट मैच के
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. बारिश के चलते पहले दिन का खेल 56 ओवर का ही हो सका था जबकि दूसरे दिन एक भी गेंद
नहीं फेंकी जा सकी थी. शिखर धवन और मुरली विजय ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया है.
Called off
बांग्लादेश-भारत टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रद्द
फतुल्लाह में खेला जा रहा भारत बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के
दूसरे दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया गया है. बारिश के चलते खेल रद्द करना पड़ा. भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 239 रन
बना लिए थे. शिखर धवन 150 और मुरली विजय 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे. पहले दिन भी बारिश के चलते महज 56 ओवर
का खेल ही हो सका था.
Day-1 Stumps भारत-239/0, मुरली विजय-89, धवन-150,
ताइजुल-12-0-55-0
56वें ओवर के साथ ही बांग्लादेश और भारत के बीच इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो
गया. पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों के नाम रहा. शिखर धवन ने सेंचुरी के साथ फॉर्म में वापसी की तो
मुरली विजय भी सेंचुरी के करीब हैं. बांग्लादेश ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं
मिली.
40th Over भारत-189/0, शिखर धवन-120, मुरली विजय-69, जुबैर-5-0-31-0
36वां
ओवर- जुबैर हुसैन ये ओवर फेंकने आए. पहली 2 गेंद डॉट खेलने के बाद मुरली ने सिंगल लेकर धवन को स्ट्राइक दी. 98 के
स्कोर पर पहुंचने के बाद धवन ने 7 डॉट गेंद खेली और आठवीं गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. जुबैर हुसैन की गेंद पर धवन ने
सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 101 गेंद पर 16 चौकों की मदद से ठोका शतक. टेस्ट करियर में यह धवन का तीसरा सैंकड़ा है. उसके तुरंत
बाद सिंगल और फिर डॉट गेंद के साथ ओवर खत्म.
37वां ओवर- शुवागत के इस ओवर से महज एक रन. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लग रहा है भारत रनों का अंबार लगाने में सफल होगा.
38वां ओवर- जुबैर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. अगली गेंद पर सिंगल. इस ओवर से महज एक रन.
39वां ओवर- शुवागत के इस ओवर में धवन के बल्ले से एक चौका निकला. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 6 रन.
40वां ओवर- जुबैर गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर मुरली विजय ने सिंगल लिया तो अगली गेंद पर धवन के बल्ले से निकला चौका नंबर 18. फिर सिंगल और फिर मुरली विजय ने तीन रन जोड़े. पांचवीं गेंद पर चौका. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 14 रन.
Dhawan 100 शिखर धवन ने जड़ी सेंचुरी
98 के स्कोर पर पहुंचने के बाद धवन ने 7 डॉट गेंद
खेली और आठवीं गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. जुबैर हुसैन की गेंद पर धवन ने सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 101 गेंद पर 16
चौकों की मदद से ठोका शतक. टेस्ट करियर में यह धवन का तीसरा सैंकड़ा है.
Murali 50 मुरली विजय ने ठोका
टेस्ट करियर का 11वां पचासा
31वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय ने चौके के साथ हाफसेंचुरी पूरी. उन्होंने मोहम्मद शाहिद
की गेंद को सीमापार पहुंचाकर टेस्ट करियर का 11वां पचासा ठोका. 98 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे
किए.
Lunch भारत-107/0, मुरली विजय-33, धवन-74, ताइजुल-4.3-0-20-0
बारिश के चलते मैच रुका
और लंच का समय भी करीब था तो फिलहाल फतुल्लाह टेस्ट में लंच घोषित कर दिया गया है. बारिश काफी तेज हो रही है और
फिलहाल मैच शुरू होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.
Rain बारिश के चलते मैच रुका
बारिश के चलते
मैच को बीच में रोकना पड़ा. भारत के लिए दोनों ओपनरों ने बढ़िया शुरुआत दी है. धवन को ताइजुल इस्लाम के ओवर में जीवनदान
मिला तो वहीं मुरली विजय के खिलाफ एक एलबीडब्ल्यू की मजबूत अपील अंपायर ने नकार दी.
Dhawan 50 शिखर
धवन ने जड़ा पचासा
शिखर धवन ने 47 गेंदों पर पचासा जड़ डाला है. इस दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े. चौके के साथ उन्होंने
50 रन पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट में यह धवन की तीसरी हाफसेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन खराब फॉर्म से जूझ
रहे थे. इस पारी के साथ उन्होंने टेस्ट में फॉर्म में वापसी कर ली है.
Playing 11 भज्जी टीम में, पुजारा को नहीं
मिली जगह
भारतः मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर
अश्विन, हरभजन सिंह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, वरुण एरोन.
बांग्लादेशः तमीम इकबाल, इमरुल काएस, मोमिनुल
हक, मुशफिकर रहीम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, शुवागत होम, जुबैर हुसैन, ताइजुल इस्लाम, मोबम्मद
शाहिद.
Toss result भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत के कप्तान विराट
कोहली और बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे. कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
किया. विराट कोहली पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि अच्छे
बैटिंग सरफेस पर टीम इंडिया के बल्लेबाज बेस्ट करना चाहेंगे.
Match Details बांग्लादेश दौरे पर भारत का एकमात्र
टेस्ट
बांग्लादेश बनाम भारत (एकमात्र टेस्ट मैच)
स्टेडियमः खान साहेब ओसमान अली स्टेडियम, फतुल्लाह
टेस्ट
समयः 10, 11, 12, 13 और 14 जून