scorecardresearch
 

बांग्लादेश से जीता भारत और बन गए कई अनोखे रिकॉर्ड

भारत ने बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया. हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी. भारत ने बांग्लादेश को 106 रनों का लक्ष्य दिया था पर मेजबान टीम मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई. ऐसे ही कई अनोखे रिकॉर्ड इस मैच में बने.

Advertisement
X
बांग्लादेश के खिलाफ जीती टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ जीती टीम इंडिया

भारत ने बांग्लादेश को 47 रनों से हरा दिया. हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी. भारत ने बांग्लादेश को 106 रनों का लक्ष्य दिया था पर मेजबान टीम मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई. ऐसे ही कई अनोखे रिकॉर्ड इस मैच में बने.

Advertisement

रिकॉर्डों पर एक नजर....
1. स्टुअर्ट बिन्नी और मोहित शर्मा ने मिलकर बांग्लादेश के सभी 10 विकेट झटके. वनडे इतिहास में यह चौथा मौका है जब दो गेंदबाजों ने मिलकर विपक्षी टीम के सभी विकेट झटके. वहीं, यह भारत के लिए पहला मौका था.

2. आज के मैच में कुल 163 रन बने. यह सबसे न्यूनतम मैच स्कोर है जब दोनों ही टीमें ऑलआउट हुईं. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2006 में खेले गए पाकिस्तान-जिमबाब्वे मैच के नाम था. इस मैच में कुल 203 रन बने थे.

3. भारत ने इस मैच में 105 रन का बचाव किया. वनडे क्रिकेट इतिहास में यह तीसरा सबसे कम स्कोर है जिसका बचाव किया गया. वहीं यह भारत द्वारा डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है.

4. अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 8 गेंदबाजों ने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट हासिल किया है. तस्किन अहमद (5/28) का प्रदर्शन पांचवां सर्वश्रेष्ठ है. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन फिडल एडवर्ड्स के नाम है...6/22 (बनाम जिमबाब्वे 2003)

Advertisement

5. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 105 रन भारत का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले भारत का न्यूनतम स्कोर 2007 वर्ल्ड कप में 191 रन था.

6. वनडे क्रिकेट इतिहास में यह चौथा मौका था जब बांग्लादेश ने भारत को ऑलआउट किया.

7. एलेन डोनाल्ड के बाद तस्किन अहमद दूसरे ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट झटके.

8. पांच बल्लेबाज एलबीडबल्यू आउट हुए. वनडे इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत के पांच बल्लेबाज एक पारी में एलबीडबल्यू करार दिए गए.

9. तस्किन अहमद पहले ऐसे बांग्लादेशी गेंदबाज बने जिन्होंने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट हासिल किया.

10. बांग्लादेश ने इस मैच में 58 रन बनाए. यह उनका न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी बांग्लादेशी टीम इतने ही रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं यह 14वां मौका है जब बांग्लादेश टीम ने वनडे मैच में 100 से कम रन पर ऑलआउट हो गई.

11. बांग्लादेश ने इस मैच में 58 रन बनाए, यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने 2005 में 65 रन बनाए थे.

12. स्टुअर्ट बिन्नी ने इस मैच में 4 रन देकर 6 विकेट झटके, यह किसी भारतीय द्वारा वनडे मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था.

Advertisement

13. स्टुअर्ट बिन्नी का बॉलिंग विश्लेषण- 4 रन देकर 6 विकेट. यह तीसरा मौका है जब विकेटों की संख्या रनों की संख्या से ज्यादा रही. इससे पहले 1992 वर्ल्डकप में फिल सिमंस ने 3 रन देकर 4 विकेट झटके थे. वहीं कॉर्टनी वाल्श ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ 1 रन खर्चकर पांच विकेट झटके थे.

Advertisement
Advertisement