पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से मात देकर हॉकी वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सामने आज बेल्जियम की कड़ी चुनौती इंतजार कर रही है. दोनों टीमों ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है और कलिंगा स्टेडियम में पूल-सी के अगले मैच में इन दोनों की कोशिश अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी.
भारत के लिए यह मैच आसान नहीं होगा. वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम का खेल भारत से बेहतर रहा है. यह टीम अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है. भारत में हालांकि बेल्जियम को मात देना का माद्दा है. पहले मैच में बेल्जियम ने कनाडा को 2-1 से मात दी थी.
हॉकी वर्ल्ड कप: भारत का जोरदार आगाज, साउथ अफ्रीका को 5-0 से रौंदा
पूल-सी में भारत पहले स्थान पर है तो वहीं बेल्जियम को दूसरा स्थान हासिल है. इस मैच में जीत दोनों टीमों के प्री-क्वार्टरफाइनल जाने की संभावनाओं के बेहद प्रबल कर देगी जबकि हार से अंतिम-4 का इंतजार पूल के आखिरी मैच तक के लिए बढ़ जाएगा.
मैच की पूरी जानकारी
India vs Belgium के बीच Hockey World Cup 2018 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला आज यानी 2 दिसंबर को खेला जाएगा.
India vs Belgium के बीच Hockey World Cup 2018 का मुकाबला किस समय पर शुरू होगा?
यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से शुरू होगा.
India vs Belgium के बीच Hockey World Cup 2018 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला भुवनेश्वर (ओडिशा) के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कौन सा टीवी चैनल India vs Belgium के बीच Hockey World Cup 2018 मुकाबले का LIVE प्रसारण करेगा?
India vs Belgium के बीच Hockey World Cup 2018 मैच का LIVE प्रसारण Star Sports Select 1 और Star Sports Select 1 HD पर होगा. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं.