मैदान वही, टीमें वही, आंकड़े वही, लेकिन नतीजा अलग. कार्डिफ में बुधवार को सुरेश रैना की करामाती पारी की बदौलत धोनी ब्रिगेड ने मेजबान इंग्लैंड को 133 रनों से पटखनी दे दी. लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि करीब तीन साल इसी मैदान पर ठीक ऐसे ही नजारे थे.
यह इत्तेफाक ही है कि 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान पर हुआ वनडे कई मायनों में बुधवार को हुए सीरीज के दूसरे मैच जैसा ही था. कई आंकड़ों में इतनी समानता थी कि यकीन करना मुश्किल है. लेकिन फर्क सिर्फ मैच के नतीजे का था.
2011 और 2014 में कार्डिफ में खेले गए मैचों में थीं ये समानताएं:
1. दोनों मैचों में टॉस इंग्लैंड ने जीता.
2. दोनों मैचों में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
3. दोनों ही मैचों में भारत ने 6 विकेट पर 304 रन बनाए.
4. दोनों मैचों में भारत के कप्तान धोनी ने जड़ा अर्धशतक.
5. दोनों ही मैचों में भारत की तरफ से 1 शतक और 2 अर्धशतक बने.
6. दोनों ही मैचों में बारिश ने डाला खलल, डकवर्थ लुइस नियम से हुआ
फैसला.
7. दोनों मैचों में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर इंग्लैंड को 47 ओवर में
295 रनों का मिला लक्ष्य.
इतनी समानताओं के बावजूद जो सबसे बड़ा फर्क यह था कि 2011 में टीम इंडिया 6 विकेट से हार गई थी, लेकिन 2014 में भारत ने इंग्लैंड को 133 रनों से हरा दिया. हालांकि 2011 में बारिश की वजह से मैच को दोबारा रोकना पड़ा था और इंग्लैंड को अंतिम लक्ष्य 34 ओवर में 241 रनों का मिला था.