इंग्लैंड दौरे पर भले ही एमएस धोनी की टीम बुरी तरह फेल हो रही है, लेकिन महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट सीरीज के मैच के पहले दिन ही मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 92 रनों के जवाब में 6 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं.
पहले दिन का खेल पूरी तरह से नागराजन निरंजना के नाम रहा. इस तेज गेंदबाज ने पहले तो इंग्लैंड की 4 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया, फिर बल्ले से भी मोर्चा संभालते हुए अभी तक 13 रन बना लिए हैं और नाबाद लौटीं.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला करने वाली मिताली राज का फैसला सही साबित हुआ. भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 92 रनों पर समेट दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली. उनके अलावा टैमी बीमाउंट ने 12 और नताली स्काइवर ने 10 रन की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी.
भारत की ओर से निरंजना के अलावा शुभलक्ष्मी शर्मा ने 2, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और एकता बिष्ट ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत तो सही रही, लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद ही पारी लड़खड़ा गई.
40 रन पर एक विकेट से स्कोर 64 पर 6 विकेट हो गया. इसके बाद निरंजना और झूलन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों 13 रन बनाकर नाबाद लौटीं. तिरुशु कामिनी ने 17 और स्मृति मंधाना ने 22 रन की पारी खेली. जेनी गन ने इंग्लैंड की ओर से 4 विकेट लिए, जबकि एन्या श्रुबसोले और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया.