scorecardresearch
 

नॉटिंघम टेस्टः बिन्नी और भुवनेश्वर की हाफसेंचुरी के बाद टेस्ट ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के आखिरी दिन भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 63) और स्टुअर्ट बिन्नी (78) की हाफसेंचुरी की मदद से भारत ने हार का संकट टालते हुए मैच ड्रॉ कराया. टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी ने 9 विकेट पर 391 रन पर पारी घोषित की. इसके तुरंत बाद ही टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
Ind Vs England
Ind Vs England

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के आखिरी दिन भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 63) और स्टुअर्ट बिन्नी (78) की हाफसेंचुरी की मदद से भारत ने हार का संकट टालते हुए मैच ड्रॉ कराया. टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी ने 9 विकेट पर 391 रन पर पारी घोषित की. इसके तुरंत बाद ही टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Advertisement

देखें मैच का स्कोरकार्ड...

पांचवें दिन 167 रनों पर 3 विकेट से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने 17 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली (8), अजिंक्य रहाणे (24) और धोनी (11) के आउट होने के बाद टीम इंडिया मुश्किलों में घिरती नजर आई. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कोहली और रहाणे को आउट किया तो धोनी का विकेट प्लंकेट के खाते में गया.

हालांकि इसके बाद रवींद्र जडेजा (31) और बिन्नी (78) ने मिलकर पारी को संभाला. जडेजा के आउट होने का बाद भुवनेश्वर कुमार ने बिन्नी के साथ मोर्चा संभाला. बिन्नी 78 रन बनाकर अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद इशांत शर्मा ने 13 रनों की पारी खेली और एलिस्टेयर कुक की गेंद पर आउट हुए. मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले बारिश और हवाओं के चलते रविवार को मैच कुछ देर से शुरू हुआ. जो रूट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 39 रन की बढ़त बना ली थी. इसके बाद खेलते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Advertisement

हालांकि पहली पारी में सैकड़ा जमाने वाले मुरली विजय ने अर्धशतक (52) बनाया. चेतेश्वर पुजारा ने टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन वह 55 रन बनाकर प्लंकेट का शिकार हो गए.
चौथे दिन की मैच रिपोर्ट...
तीसरे दिन की मैच रिपोर्ट
दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट
पहले दिन की मैच रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement