साउथैंप्टन टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी
बैलेंस और एलिस्टेयर कुक के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक
इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं. बैलेंस 104 और इयान बेल 16 रन
बनाकर नाबाद लौटे. कुक ने 95 रनों की पारी खेली.
मेजबान टीम का पहला विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गया. शमी ने सैम रॉबसन (26) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. उन्होंने कुक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े थे. इससे पहले भारत की ओर से पहला टेस्ट मैच खेल रहे पंकज सिंह थोड़े से अनलकी रहे जब उनकी गेंद पर जडेजा ने एलिस्टेयर कुक का कैच ड्रॉप कर दिया. उस समय कुक 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
भारत सीरीज में पहले ही 1-0 बढ़त बना चुका है. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो ईशांत शर्मा चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज पंकज सिंह को टीम में जगह मिली है. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी की जगह रोहित शर्मा को टीम में लिया गया है.
इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. इंग्लैंड ने विकेटकीपर जोस बटलर को पहली बार टेस्ट मैच में उतारा है. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में क्रिस जोर्डन और क्रिस वोक्स को भी शामिल किया है. दोनों खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. पिछले दोनों टेस्ट मैच में खेले लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की ओर से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.