scorecardresearch
 

'स्पेशल चैट' के बाद कोहली की हुई फॉर्म में वापसी, जानें विराट ने किसका नाम लिया

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. 

Advertisement
X
Virat Kohli (PTI)
Virat Kohli (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है
  • कोहली की फॉर्म में वापसी के पीछे डिविलियर्स का भी रोल था
  • कैप्टन कोहली ने मैच के बाद इसका खुलासा किया 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नाबाद 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. कोहली की फॉर्म में वापसी के पीछे साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का भी रोल था. कोहली ने मैच के बाद इसका खुलासा किया. 

Advertisement

कोहली ने कहा, 'मैच से पहले मैंने एबी डिविलियर्स से बातचीत की थी. एबी ने मुझे गेंद पर निगाह बनाए रखने की सलाह दी और मैंने वही किया. मैंने हमेशा टीम के लिए अच्छा करने में गर्व महसूस किया है. टीम मैनेजमेंट ने मुझसे बात की. मैंने गेम के बेसिक्स पर ध्यान दिया. अनुष्का भी यहां हैं और वह बताती रहती हैं कि मुझे क्या करने की जरूरत है.' 

कोहली इस मैच से पहले लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 और अहमदाबाद के चौथे टेस्ट में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. 

कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन पूरा करने वाले पहले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मैच से पहले कोहली तीन हजार रन के आंकड़े से 72 रन पीछे थे. कोहली के नाम अब 87 मैचों की 81 पारियों में 50.86 की औसत से 3001 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. 

Advertisement

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स आगामी आईपीएल में फिर से आरसीबी के लिए खेलते दिखेंगे. आईपीएल 2021 का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेला जाएगा. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के 169 मुकाबलों में 40.40 की औसत से 4849 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन रहा है. 

वहीं, आरसीबी के कप्तान कोहली ने 192 आईपीएल मैचों में 38.16 की औसत से 5878 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 39 अर्धशतक बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन रहा है.

Advertisement
Advertisement