scorecardresearch
 

IND VS ENG: इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

इग्लैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला वनडे मैच में इयान बेल की शानदार नाबाद शतकीय पारी (113) की बदौलत भारत को सात विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement
X
इयान बेल
इयान बेल

इग्लैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला वनडे मैच में इयान बेल की शानदार नाबाद शतकीय पारी (113) की बदौलत भारत को सात विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 226 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 47.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए.

इंग्लैंड की ओर से इयान बेल ने नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया. उनका साथ निभा रहे इयोन मोर्गन ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. मोर्गन ने 40 गेंदों में तीन छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी हुई.

इंग्लैंड का पहला विकेट कप्तान एलियस्टर कुक के रूप में गिरा. कुक ने 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 22 रन बनाए. वह इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

Advertisement

केविन पीटरसन 19वें ओवर में 12 गेंदों में छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शमी अहमद की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका.

जोए रूट 31 रन के निजी योग पर जडेजा के शिकार बने. उन्होंने 49 गेंदों में चार चौके लगाए. तीसरे विकेट के लिए इयान बेल और रूट के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई.

इससे पहले, सुरेश रैना (83) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा.

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 226 रन बनाए. एक समय भारत ने 78 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन रैना ने रवींद्र जडेजा (39) के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया.

रैना ने अपनी 98 गेंदों की उम्दा पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि जडेजा ने 65 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े. दोनों ने छठे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई.

निचले क्रम के बल्लेबाजों में रविचंद्रन अश्विन ने 19 रनों का योगदान दिया जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 31 का योगदान दिया. कुमार और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 34 रन जोड़े. कुमार 225 और शमी अहमद (1) 226 रन के कुल योग पर आउट हुए.

Advertisement

कुमार ने अपनी 30 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. इसके अलावा भारत के लिए गौतम गंभीर ने 24 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से टिम ब्रेसनन ने चार विकेट लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट फिन और जेम्स ट्रेडवेल ने दो-दो विकेट लिए.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मोहाली में शानदार अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा चार रन के कुल योग पर टिम ब्रेसनन की गेंद पर दूसरे स्लिप में जेम्स ट्रेडवेल के हाथों लपके गए जबकि विराट कोहली को ब्रेसनन ने खाता भी नहीं खोलने दिया. इनका कैच भी ट्रेडवेल ने लपका.

रोहित का विकेट 13 रन के कुल योग पर गिरा जबकि कोहली भी इसी योग पर आउट हुए. इसके बाद युवराज सिंह 24 रन के कुल योग पर चलते बने. उनका विकेट स्टुअर्ट फिन ने लियाय गंभीर का विकेट 49 रनों के कुल योग पर गिरा.

युवराज खाता तक नहीं खोल सके जबकि गंभीर ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए. गंभीर को ट्रेडवेल ने अपनी गेंद पर इयान बेल के हाथों कैच कराया.

इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (14) और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की. धोनी ने 23 गेंदों पर दो चौके लगाए. उनका विकेट 79 रनों के कुल योग पर गिरा.

Advertisement

इससे पहले, इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

भारत ने मोहाली में खेले गए चौथे मुकाबले में पांच विकेट की जीत के साथ यह श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली है.

मैच के लिए टीम इस प्रकार थी.

भारतः गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, शमी अहमद

इंग्लैंडः एलियेस्टर कुक, इयान बेल, केविन पीटरसन, जो रूट, इयॉन मोर्गन, जोस बटलर, समित पटेल, क्रिस वोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, स्टीवन फिन, टिम ब्रेसनन

 

Advertisement
Advertisement