scorecardresearch
 

टीम इंडिया का इंग्लैंड में खराब रिकॉर्ड, 14 साल से नहीं जीती है टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम के सामने 14 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती है. भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी.

Advertisement
X
Team India (File, AP)
Team India (File, AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है
  • भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी

टीम इंडिया को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम के सामने 14 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती है. भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. भारतीय टीम ने उस सीरीज के पहले और तीसरे मैच को ड्रॉ कराया था, जबकि नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से जीता था.

Advertisement

आखिरी बार भारत ने 2018 में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज खेली थी. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को उस सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछली तीनों टेस्ट सीरीज (2011, 2014, 2018) गंवाई है. 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर अब तक कुल 18 टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमें से भारत को सिर्फ तीन में जीत मिली और 14 बार उसे हार का सामना करना पड़ा. 2002 में चार मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

पहली सीरीज जीत- वाडेकर ने रचा था इतिहास

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. भारत को इंग्लैंड में पहली जीत के लिए करीब 40 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. 1971 में अजीत वाडेकर की अगुआई में भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की.

Advertisement

कपिल देव की कप्तानी में जीती दूसरी सीरीज

1986 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. उस समय इंग्लिश टीम में ग्राहम गूच, एलन लैंब और माइक गेटिंग जैसे दिग्गज थे. लॉर्ड्स में खेले गए पहला टेस्ट मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता, जो इस ऐतिहासिक मैदान पर उसकी पहली टेस्ट जीत थी. फिर लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में को भारत ने 279 रनों से जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. बर्मिंघम में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. 

इंग्लैंड की टीम का अपने घर में रहा है दबदबा

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 126 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से इंग्लैंड को 48 और भारत को 29 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 49 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से भारत को महज 7 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 34 टेस्ट में उसे को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 21 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

दूसरी ओर भारत टीम का घरेलू रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. भारत ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 22 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 14 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 28 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला.

Advertisement

भारत के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका 

टीम इंडिया के पास इंग्लैंड की धरती पर चौथी बार टेस्ट सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. भारत ने हालिया घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात दी थी. इसके चलते भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय टीम इस बार इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीत सकती है. 

द्रविड़ ने कहा, ‘भारत बहुत अच्छी तरह से तैयार रहेगा. उसके पास ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत का आत्मविश्वास है. खिलाड़ियों को खुद पर काफी भरोसा है. कुछ खिलाड़ी पूर्व में इंग्लैंड में खेल चुके हैं. इस बार हमारी बल्लेबाजी काफी अनुभवी है. इसलिए यह संभवत: हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ मौका है. भारत यह सीरीज 3-2 से जीत सकता है.' 

इंग्लैंड दौरा: 4 अगस्त से पहला टेस्ट मैच 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में 4 अगस्त से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स और चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement