scorecardresearch
 

आखिरी मैच गंवा टीम इंडिया ने 3-1 से जीती वनडे सीरीज

पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का विजयी रथ आखिरी मैच में आकर रुका. इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए इस मैच में 41 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के क्लीन स्वीप के सपने को तोड़ दिया.

Advertisement
X
जोए रूट ने जड़ा शतक
जोए रूट ने जड़ा शतक

पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का विजयी रथ आखिरी मैच में आकर रुका. इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए इस मैच में 41 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के क्लीन स्वीप के सपने को तोड़ दिया. मेजबान टीम के 294 रनों के जवाब में भारतीय पारी 48.4 ओवर में 253 रनों पर सिमट गई. 87 रन बनाकर रवींद्र जडेजा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन विकेट झटके.

Advertisement

बल्लेबाजी में खराब शुरुआत का खामियाजा टीम इंडिया को मैच गंवा कर चुकाना पड़ा. 295 के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया को पहले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे के रूप में पहला झटका दिया. रहाणे इस तेज गेंदबाज की गेंद पर इयोन मोर्गन को कैच थमाकर चलते बने. इसके बाद शिखर धवन का साथ देने पहुंचे विराट कोहली भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके. कोहली 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलिस्टेयर कुक को कैच थमा बैठे. उस समय टीम का स्कोर महज 25 रनों तक ही पहुंचा था.

ओपनर शि‍खर धवन 31 रन के निजी स्कोर पर मोइन अली का शिकार बनकर पवेलियन लौटे और भारत का स्कोर हो गया 49 रन पर तीन विकेट. थोड़ी ही देर में अली ने रैना को भी आउट किया और टीम इंडिया को मुश्किल में ढकेल दिया.

Advertisement

इसके बाद अंबाती रायुडू का साथ देने आए टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी. दोनों ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को 91 से 132 रन तक ले गए. पचासा जड़ने के बाद रायुडू स्टोक्स की गेंद पर कुक को कैच थमा बैठे. इसके बाद धोनी और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. फिन ने धोनी को आउट कर भारत को सबसे बड़ा झटका दिया.

धोनी के आउट होने के बाद से ही टीम इंडिया की हार नजर आने लगी थी. एक छोर पर विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर पर जडेजा चौके-छक्के बरसा रहे थे. जडेजा ने 68 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के जड़े और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने. आर अश्विन ने 16 रनों का योगदान दिया तो भुवनेश्वर कुमार 1 रन पर रनआउट हुए. मोहम्मद शमी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने 3 जबकि एंडरसन, अली और स्टीवन फिन ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले जोए रूट (113) और जोस बटलर (49) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 294 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 जबकि भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, आर अश्विन और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर टीम इंडिया के कैप्टन कूल ने मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. यादव ने एलेक्स हेल्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. हेल्स 4 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे को कैच थमाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड को 23 रन पर पहला झटका लगा, थोड़ी ही देर में पिछले मैच में पचासा जड़ने वाले मोईन अली भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. अली 9 रन बनाकर आउट हुए, उस समय इंग्लैंड का स्कोर 39 रन था.

इसके बाद एलिस्टेयर कुक और जोए रूट ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सुरेश रैना ने लय में नजर आ रहे कुक को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. कुक 64 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बटलर ने रूट के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 13.3 ओवर में 108 रन जोड़ डाले.

बटलर थोड़े से अनलकी रहे जब वो अर्धशतक से एक रन पहले ही नाटकीय तरीके से रन आउट हो गए. बटलर के पैड से गेंद लगी, एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और अंपायर ने अपील ठुकरा भी दी. बटलर को लगा गेंद कुछ दूर गई है, जबकि गेंद धोनी के पास ही गई थी. वो दौड़ पड़े और धोनी ने उन्हें आसानी से रन आउट कर दिया. बटलर ने 40 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े.

Advertisement

इसके बाद रूट ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा और शमी की गेंद पर आर अश्विन को कैच थमाने से पहले 108 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. ये रूट के वनडे करियर की सबसे अच्छी पारी भी रही. क्रिस वोक्स (9) शमी का दूसरा शिकार बने. बेन स्टोक्स 33 और जेम्स ट्रेडवेल 8 रन बनाकर नाबाद लौटे.

सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था, इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली थी.

Advertisement
Advertisement