scorecardresearch
 

लॉर्ड्स टेस्ट: विकेटों के पतझड़ के बाद पुछल्लों का पलटवार, रहाणे का शतक, भारत का स्कोर 290/9

लॉर्ड्स टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए. क्रीज पर मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा टिके हुए हैं.

Advertisement
X
रहाणे ने लॉर्ड्स पर जड़ा शतक
रहाणे ने लॉर्ड्स पर जड़ा शतक

लॉर्ड्स टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए. क्रीज पर मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा टिके हुए हैं.

Advertisement

गुरुवार का दिन लॉर्ड्स के सफलतम गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रहा. शिखर धवन (7) का विकेट चटकाते ही एंडरसन न सिर्फ इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, बल्कि लॉर्ड्स पर भी उन्होंने अपने नाम सर्वाधिक विकेटों का कीर्तिमान कर लिया. एंडरसन पहली पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत के लिए सिर्फ अजिंक्य रहाणे (103) स्थिरता भरा प्रदर्शन कर सके. भारतीय टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर भुवनेश्वर कुमार (36) ने रहाणे के साथ आठवें विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी निभाई. रहाणे ने समी के साथ नौंवें विकेट के लिए भी 40 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. एंडरसन का चौथा शिकार बनने से पहले रहाणे ने 154 गेंदों का सामना किया और 15 चौके तथा एक छक्का भी लगाया.

लॉर्ड्स की घास वाली पिच पर टीम इंडिया का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए. एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 200 रन भी नहीं बना पाएगी. लेकिन रहाणे ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. 140 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद रहाणे और भुवी ने भारतीय पारी को संभाला. रहाणे ने अपने करियर का दूसरा और लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट शतक जमाया. वह 103 रन बनाकर आउट हुए, जबकि भुवनेश्वर ने 36 रन का योगदान दिया.

Advertisement

इससे पहले शिखर धवन, मुरली विजय, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा और कप्तान एमएस धोनी सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारत ने अपना पहला विकेट मैच के तीसरे ओवर में ही खो दिया. श‍िखर धवन एंडरसन की गेंद पर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मुरली विजय भी कुछ खास नहीं कर सके और 24 रन बनाकर प्लंकेट का शिकार हो गए.

विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन एंडरसन की घातक गेंद उनका विकेट ले गई. चेतेश्वर पुजारा संघर्ष करते नजर आ रहे थे लेकिन 117 गेंद खेलने के बाद 28 रन के निजी स्कोर पर वह स्टोक्स का शिकार बन गए. जडेजा 3 और कप्तान धोनी 1 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए.

इससे पहले इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया. दोनों टीमों ने नॉटिंघम टेस्‍ट में खेलने वाली टीम को ही मैदान में उतारा है. 

लॉर्ड्स की पिच पर कुछ घास दिख रही है. शायद इसी घास को देखते हुए इंग्‍लैंड के कप्‍तान ने पहले गेंदबाजी चुनी. गौरतलब है कि नॉटिंघम के सपाट मैदान पर दोनों ओर से शानदार बैटिंग देखने को मिली थी. इसके अलावा दोनों टीमें नॉटिंघम से अपने साथ एक विवाद की छाया लेकर भी आई हैं.

Advertisement

एंडरसन ओर जडेजा की नोकझोंक का मामला आईसीसी के पास है और जल्‍द ही इस पर सुनवाई होनी है. टीम इंडिया ने एंडरसन पर जिस तरह के इल्‍जाम लगाए हैं, उनके अनुसार एंडरसन पर 4 टेस्‍ट मैचों तक का बैन लग सकता है. जडेजा पर आरोप साबित हुए तो उन्हें भी अपनी मैच फीस गंवानी पड़ सकती है या एक मैच का बैन भी झेलना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement