scorecardresearch
 

मुंबई टेस्ट Day-1: पुजारा के शतक से संभला भारत

टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा हालांकि चेतेश्वर पुजारा के शतक और आर अश्विन के अर्धशतक ने इंग्लैंड के खिलाफ मेजबानों की स्थिति कुछ बेहतर कर दी. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 266 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X

टीम इंडिया के लिए मुंबई टेस्ट का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा हालांकि चेतेश्वर पुजारा के शतक और आर अश्विन के अर्धशतक ने इंग्लैंड के खिलाफ मेजबानों की स्थिति कुछ बेहतर कर दी. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 266 रन बना लिए हैं.

Advertisement

पुजारा 114 और अश्विन 60 रन बनाकर नाबाद लौटे. पुजारा ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ते हुए टेस्ट टीम में अपनी जगह और पक्की कर ली है. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

भारत के लिए पारी की शुरुआत अपना सौवां टेस्ट खेल रहे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने की. मेजबानों की शुरुआत बहुत खराब रही और गौतम गंभीर मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद जेम्स एंडरसन की अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर सहवाग ने 50 रन जोड़े. अपने सौवें टेस्ट की पहली पारी को वीरू खास नहीं बना सके और 30 रन बनाकर मोंटी पनेसर का शिकार बने. इस दौरान सहवाग ने 43 गेंदों का सामना किया और 4 चौके जड़े.

Advertisement

टीम के स्कोर में 8 रन और जुड़े थे कि सचिन तेंदुलकर के रूप में भारत को तगड़ा झटका लगा. सचिन 12 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए. सचिन को पनेसर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

विराट कोहली ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 19 रन बनाकर पनेसर की गेंद पर उन्होंने निक कॉम्प्टन को कैच थमा दिया. कोहली ने 55 गेंदों का सामना किया. भारत 118 रनों पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में था तभी युवराज सिंह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

युवराज सिंह को ग्रीम स्वान ने क्लीन बोल्ड किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 64 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली और पुजारा के साथ मिलकर मेजबानों का स्कोर 169 रनों तक पहुंचाया.

धोनी की पारी का अंत भी पनेसर ने किया और ग्रीम स्वान के हाथों उन्हें कैच करवा कर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं. हालांकि इसके बाद अश्विन ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदो पर 9 चौकों की मदद से 60 रन बना लिए हैं और पुजारा 279 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद हैं.

इंग्लैंड की ओर से पनेसर ने चार जबकि ग्रीम स्वान और एंडरसन ने एक-एक विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement