भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा. भारतीय टीम के पास अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. मौजूदा सीरीज में वह 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने अपने घर में 36 साल से इंग्लैंड के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है.
आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत में 1984-85 में 4-1 से वनडे सीरीज जीती थी.1992/93 और 2001/02 में भारत में खेली गई 6-6 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर रही थी. टीम इंडिया ने 2005-06 में अपने घर में इंग्लैंड को 7 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद से भारत ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती हैं.
दोनों टीमें 4 साल बाद भारतीय जमीन पर कोई वनडे सीरीज खेल रही है. पिछली बार जनवरी 2017 में भारत ने अपने घर में इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेली थी. तब तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था.
IND vs ENG: सीरीज सील करने उतरेगी विराट ब्रिगेड, इंग्लैंड के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
भारत में दोनों टीमों के बीच इससे पहले तक 9 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है. इनमें से टीम इंडिया ने 6 और इंग्लैंड ने 1 सीरीज (1984-85) जीती है. बाकी दो सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी.
पहली बार 1981-82 में दोनों ने भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी. 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तक ओवरऑल 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है. इनमें 9 सीरीज में भारत को जीत मिली. वहीं, इंग्लैंड ने 8 सीरीज जीती और 2 सीरीज ड्रॉ पर छूटी.
दोनों टीम के बीच अब तक 101 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 54 और इंग्लिश टीम ने 42 मैच जीते. वहीं, 3 मुकाबले बेनतीजा और 2 मैच टाई रहे. टीम इंडिया ने अपने घर में इंग्लैंड से 49 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से 32 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की. वहीं, 16 वनडे में उसे हार मिली और 1 मैच टाई रहा.