भारत और इंग्लैंड के बीच जारी साउथैंप्टन टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से
मेजबान गेंदबाजों के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 323 रनों तक
8 विकेट गंवा दिए हैं और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. कैप्टन कूल
एम एस धोनी 50 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 54 रनों की पारी
खेली.
देखें मैच का स्कोरकार्ड...
मेजबानों ने तीसरे दिन 7 विकेट झटककर टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 47 रनों की जरूरत है. लंच तक 108 रनों पर 3
विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा.
कोहली 39 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. इसके बाद मोइन अली ने रोहित शर्मा (28) को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया. मोइन अली ने रहाणे का विकेट लेकर टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया.
रहाणे ने 113 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद कैप्टन कूल एम एस धोनी और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर स्कोर 275 रनों तक पहुंचाया. जेम्स एंडरसन ने जडेजा को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 3 चौके जड़ने और एक जीवनदान पाने के बाद इसी गेंदबाज के अगले ओवर में वो आउट हो गए.
भारत का 8वां विकेट 313 रन पर गिरा. आउट होते ही भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी में एक और रिकॉर्ड बना लिया है, किसी भी टेस्ट सीरीज में भुवी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा गेंद का सामना करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. भुवी ने इस सीरीज में अभी तक 477 गेंदों का सामना किया है, ये रिकॉर्ड पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज शकलैन मुश्ताक के नाम था. जिन्होंने एक सीरीज में 447 गेंदों का सामना किया था.
तीसरे दिन 25 रन पर एक विकेट से आगे खेलते हुए टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा (24) के रूप में दिन का पहला झटका लगा. भारत के खाते में 100 रन भी नहीं जुड़े थे, जबकि उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर भारत का स्कोर 136 रनों तक पहुंचाया. लेकिन कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा.
तीसरे दिन का दूसरा विकेट मुरली विजय (35) के रूप में गिरा था. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन ने 3-3 जबकि मोइन अली ने 2 विकेट झटके. इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 569 रनों पर पारी घोषित की थी. जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 25 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा था, उन्हें जेम्स एंडरसन ने कुक के हाथों कैच कराया था.
पढ़ें: दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट
पढ़ें: पहले दिन की मैच रिपोर्ट
इससे पहले इंग्लैंड ने एलिस्टेयर कुक (95), गैरी बैलेंस (156), इयान बेल (167) और जोस बटलर (85) की शानदार पारियों के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया. गौरतलब है भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. भारत इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 95 रनों से हराया था.