बर्मिंघम में खेले गए टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 3 रन से हरा दिया है. मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी गेंद तक जीत किसकी झोली में जाएगी कहा नहीं जा सकता था. भारत को अंतिम दो गेंदों में जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे, लेकिन कप्तान धोनी ओवर की पाचंवी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. अंतिम गेंद पर भी वे सिर्फ एक ही रन बना सके, इस तरह से भारत यह मैच हार गया. इंग्लैंड की जीत में ‘मैन ऑफ द मैच’ इऑन मोर्गन की 71 रन की कप्तानी पारी अहम रही.
हार के साथ ही भारत ने टी-20 क्रिकेट की बादशाहत भी गंवा दी है. अब श्रीलंका टी-20 की नंबर एक टीम हो गई है. इस मैच में भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने पहली बार 50 रन का आंकड़ा छुआ. इस दौरे में वे पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों और वनडे की 5 पारियों में कभी 50 रन तक नहीं पहुंच पाए थे. इसके साथ ही उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं. लेकिन वे 66 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले शिखर धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. शिखर ने 33 रन बनाए और उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड आउट किया.
शिखर ने आउट होने से पहले विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की और दोनों ने मिलकर टीम के लिए 79 रन जोड़े. टीम इंडिया को सिर्फ 10 रन के कुल योग पर ही पहला झटका लग गया था. अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने तेजी से रन बटोरते हुए भारतीय पारी को संभाला.
शिखर के आउट होने के बाद सुरेश रैना क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने आए. इस दौरान विराट कोहली ने इस इंग्लैंड दौरे पर पहली बार अर्धशतक जड़ा. विराट 66 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें फिन की गेंद पर हेल्स ने कैच आउट किया. विराट के आउट होने के बाद कप्तान धोनी क्रीज पर आए. विराट के बाद सुरेश रैना 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रैना को हैरी गुर्ने ने बोल्ड आउट किया. इसके बाद रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान धोनी 27 और अंबाती रायुडू 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इंग्लैंड की तरफ से फिन, मोईन अली, गुर्ने और वोक्स ने एक-एक विकेट लिए जबकि भारत का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
इंग्लैंड की पारी
इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की ओर से ईयोन मोर्गन ने कप्तानी पारी खेलते हुए तेज तर्रार 71 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इस मैच में अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू के कैच दर्शनीय रहे.
इंग्लैंड के पहले तीनों बल्लेबाजों को रहाणे ने शानदार कैच लपककर पवेलियन भेजा. जबकि इंग्लैंड का चौथा विकेट भी कैच आउट हुआ और इस बार अंबाती रायुडू ने बेहतरीन कैच लपका. इंग्लैंड को पहला झटका अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जेसन रॉय के रूप में लगा. जेसन ने 8 रन बनाए और उन्हें मोहम्मद शमी ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया.
जेसन के बाद क्रीज पर आए मोईन अली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मोईन को भी रहाणे ने ही मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट किया. इसके बाद एलेक्स हेल्स को अजिंक्य रहाणे ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट किया. हेल्स ने 25 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली. इसके बाद अंबाती रायुडू के शानदार कैच ने जो रूट की पारी का अंत किया. रूट ने 26 रन बनाए और उन्हें अपना पहला टी20 मैच खेल रहे करण शर्मा ने आउट किया.
मेजबान को पांचवां झटका जोस बटलर के रूप में लगा. बटलर ने 10 रन बनाए और उन्हें मोहम्मद शमी की गेंद पर अंबाती रायुडू ने कैच लपका. कप्तान ईयोन मोर्गन इंग्लैंड की तरफ से आउट होने वाले छठे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 71 रन बनाए और शमी की गेंद पर उन्हें रहाणे ने कैच आउट किया. इंग्लैंड का 7वां विकेट पारी की अंतिम गेंद पर रन चुनाने की कोशिश में गिरा. क्रिस वोक्स शून्य पर आउट हुए और उन्हें धोनी ने रन आउट किया. रवि बोपारा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने 3-1 से जीती थी, जबकि पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से भारत के नाम रही. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह 50वां टी20 मैच था. भारत की ओर से गेंदबाज करण शर्मा ने इस मैच से अपने टी20 कॅरियर का आगाज किया. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके. मोहित शर्मा, करण शर्मा और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने 4 कैच लपके जबकि अंबाती रायुडू ने 2 कैच किए और इंग्लैंड के एक बल्लेबाज को धोनी ने रन आउट किया.
भारतीय टीम इस प्रकार है: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विरोट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, करण शर्मा, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, मोईन अली, जो रूट, ईयॉन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, रवि बोपारा, क्रिस वोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, स्टीवन फिन, हैरी गुर्ने.