न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेकर मेजबान टीम ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया है.
भारत के 278 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 7 विकेट बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मेजबान टीम की ओर से रॉस टेलर ने सर्वाधिक 112 रन का योगदान किया. ब्रैंडन मैक्कुलम ने उनका भरपूर साथ देते हुए 49 रन बनाए. दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड शुरू से ही मैच पर हावी रहा. टीम इंडिया कभी भी मैच पर पकड़ बनाती नहीं नजर आई.
न्यूजीलैंड को पहला झटका जेसी राइडर के रूप में लगा. रायडर 19 रन बनाकर वरुण एरोन की गेंद को क्लीन बोल्ड हो गए. दूसरा विकेट मार्टिन गुप्टिल के रूप गिरा. गुप्टिल को 35 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सामी ने चलता किया.
विलियम्सन 60 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. उन्होंने 2 छक्के, 2 चौके जमाए.
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 278 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में 79 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. रवींद्र जडेजा ने उनका भरपूर साथ देते हुए 54 गेंदों में 62 रन जमाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की और अंत तक आउट नहीं हुए.
इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत की ओर से शिखर धवन की जगह ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. उछाल लेती एक गेंद पर पुल करने के चक्कर में कोहली कैच थमा बैठे.
विराट कोहली के बाद क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. रहाणे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने काइली मिल्स की गेंद पर साउदी को कैच थमाया.
टीम इंडिया को तीसरा झटका अंबाती रायडू के रूप में लगा. उन्होंने 58 गेंदें खेलकर 37 रन जोड़े. अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए.
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए. मैदान में हर ओर शॉट जमाते हुए उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए.
पांचवां विकेट आर. अश्विन के रूप में गिरा. अश्विन 5 रन बनाकर साउदी की गेंद को हवा में खेलने की भूल कर बैठे और कैच आउट हो गए.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए स्टुअर्ट बिन्नी और अंबाती रायडू को भारतीय टीम में शामिल किया गया, जबकि शिखर धवन और सुरेश रैना को बाहर बिठाया गया.
गौरतलब है कि सीरीज में इससे पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं. पहले दो मैच न्यूजीलैंड ने जीते थे. तीसरा मैच टाई हो गया था.
टीमें इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, जेसी राइडर, के विलियम्सन, रॉस टेलर, ब्रेंडन मैक्कुलम (कप्तान), ल्यूक रोंची, नाथन मैक्कुलम, जे नीशम, टी साउथी, काइली मिल्स और एच बेनेट.
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, बी कुमार, वरुण एरोन और मोहम्मद शमी.