वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. साउथैम्पटन में शुक्रवार को इस कदर बरसात हुई कि टॉस भी संभव नहीं हो सका. क्रिकेट फैंस के लिए अब दूसरे दिन के खेल को लेकर अच्छी खबर है. दरअसल साउथैम्पटन में अभी धूप निकली हुई है, जो राहत की बात है. साउथैम्पटन में दूसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान भी पहले दिन की अपेक्षा बेहतर बताया गया है. ऐसे में शनिवार को दूसरे दिन समय पर टॉस हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को साउथैम्पटन में सुबह के सत्र में बरसात की संभावना ना के बराबर है. दोपहर के सत्र में केवल 30 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके बाद शाम को दोपहर के मुकाबले थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है. रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी मैच के आखिरी तीनों दिन तेज और लगातार बारिश होने की संभावना है.
Hello.. cloudy morning here, no rains now. #WTCFinal pic.twitter.com/lxHGGTUoer
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) June 19, 2021
शुक्रवार को पहले दिन का खेल रद्द होने की वजह से अब बाकी चारों दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा. ऐसे में शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा. आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. ऐसे में अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन (23 जून) भी खेल हो सकता है. यदि रिजर्व डे यानी छठे दिन भी नतीजा नहीं निकला, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
मैच की बात करें, तो भारत ने पहले ही फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी अंतिम ग्यारह का ऐलान नहीं किया है. टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि टॉस नहीं हुआ है और ऐसे में वह साउथैम्पटन के कंडीशन्स को देखते हुए अपनी प्लेइंग में बदलाव कर सकती है. भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने जरूरत पड़ने पर प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए.
श्रीधर ने पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद मीडिया से कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि पहला सवाल यही होगा. जिस प्लेइंग इलेवन को चुना गया है वह किसी भी परिस्थितियों में खेलने में सक्षम है, यदि जरूरत पड़ती है तो फैसला किया जाएगा.'