scorecardresearch
 

Ind vs Pak Match: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया

एशिया कप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हरा दिया. दिल की धड़कनें तेज कर देने वाले मैच का नतीजा आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर निकल सका.

Advertisement
X
India vs Pakistan
India vs Pakistan

एशिया कप के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हरा दिया. दिल की धड़कनें तेज कर देने वाले मैच का नतीजा आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर निकल सका.

Advertisement

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान ने 1 विकेट और 2 बॉल रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 75 रनों का योगदान किया.

शाहिद अफरीदी ने नाबाद रहकर मैच को पा‍किस्तान की झोली में डाल दिया. अफरीदी ने 18 गेंदों पर 34 रन ठोके. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 10 रन चाहिए थे. बॉल अश्विन के हाथों में थी. इस ओवर में अफरीदी ने 2 छक्के जड़कर पाकिस्तान को जीत दिला दी.

देखें स्कोर कार्ड

246 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. उसका पहला विकेट 11वें ओवर में शरजील खान (25) के रूप में गिरा. अश्विन ने उन्हें 11वें ओवर में बोल्ड कर दिया. इसके कुछ ही देर पाकिस्तान को शहजाद के रूप में दूसरा झटका लगा. मिश्रा ने उन्हें उस वक्त अश्विन के हाथों कैच आउट करवाया जब वह 42 रन के निजी स्कोर पर थे. इसके चंद मिनटों बाद कप्तान मिस्बाह भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद 23वें ओवर में पाकिस्तान का चौथा झटका लगा. उमर अकमल को 4 रन के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा ने जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया.

Advertisement

इसके बाद मकसूद और हफीज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद पाकिस्तान को 5वां झटका हफीज के रूप में लगा. हफीज 75 रन के स्कोर पर अश्विन की गेंद पर कैच आउट हुए.

हफीज के पवेलियन लौटने के कुछ ही देर बाद 45वें ओवर में शोएब मकसूद के रूप में पाकिस्तान का छठा विकेट भी गिर गया. मकसूद 38 रन बनाकर रन आउट हो गए.

टीम इंडिया ने दिया 246 रनों का टारगेट
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस बेहद अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से तीन अर्धशतक लगे. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने रोहित शर्मा (56), अंबाती रायडू (58) और अपना 100वां मैच खेल रहे रवींद्र जडेजा (नाबाद 52) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 245 रन बनाए.

भारत की शुरुआत खराब रही. श्रीलंका के खिलाफ शतक से चूकने वाले शिखर धवन (10) को 18 के कुल योग पर मोहम्मद हफीज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इसके बाद रोहित का साथ देने कप्तान विराट कोहली (5) विकेट पर आए लेकिन उमर गुल ने 56 के कुल योग पर उन्हें विकेट के पीछे उमर अकमल के हाथों कैच करा दिया. कप्तान ने 11 गेंदों का सामना किया. इस मैदान पर कोहली ने अपने पिछले मैच में 183 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Advertisement

इस बीच रोहित ने अपना 22वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया लेकिन 92 रनों के कुल योग पर रोहित ने अपना विकेट गंवा दिया. रोहित ने 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए.

रोहित की ही तरह अजिंक्य रहाणे (23) ने भी अपना विकेट गंवाने का काम किया. रहाणे का विकेट 102 के कुल योग पर गिरा. रहाणे के 50 गेंदों पर तीन चौके लगाए.

रहाणे की विदाई के बाद रायडू और दिनेश कार्तिक (23) ने स्कोर को आगे ले जाने का काम किया. कार्तिक और रायडू ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. कार्तिक का विकेट 155 के कुल योग पर गिरा. कार्तिक ने 46 गेंदों पर एक चौका लगाया.

रायडू ने अपना 100वां एकदिवसीय मैच खेल रहे रवींद्र के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. रायडू ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उनका विकेट 214 रनों के कुल योग पर गिरा. रायडू ने 62 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

रायडू का स्थान लेने आए रविचंद्रन अश्विन (9) ने तेजी से रन बटोरने के प्रयास में 237 के कुल योग पर अपना विकेट गंवाया. वह सईद अजमल की गेंद पर स्टम्प किए गए. अश्विन ने सात गेंदों पर दो चौके लगाए.

Advertisement

बीते मैच में श्रीलंका के खिलाफ दो गेंदों पर छक्के लगाने वाले मोहम्मद समी (0) को अजमल ने पारी के 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खाता नहीं खोलने दिया. इसके बाद जडेजा ने अमित मिश्रा (नाबाद 1) के साथ स्कोर को 245 तक पहुंचाने का काम किया. जडेजा ने 49 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए.

दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और एक-एक मैच में दोनों की हार हुई है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल सरीखा है. जो जीतेगा, वह खिताब की ओर कदम बढ़ाएगा.

भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. उस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया था और इस टीम ने अपने युवा कप्तान की देखरेख में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. श्रीलंका के हाथों भारत की हार ने उसके आगे के सफर पर सवालिया निशान लगा दिया लेकिन भारतीय टीम अच्छा खेलकर हारी.

दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों हार मिली थी लेकिन उसने अफगानिस्तान को अपने दूसरे मुकाबले में हराकर इसकी भरपाई करने को कोशिश की.

मीरपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम मुकाबला मार्च 2012 में हुआ था. वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का अंतिम एकदिवसीय मैच था. सचिन अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement