scorecardresearch
 

एशिया कप: आज भारत-पाकिस्‍तान के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला

श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आज एशिया कप में करो या मरो के मुकाबले में अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी.

Advertisement
X

श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आज एशिया कप में करो या मरो के मुकाबले में अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी. पाकिस्तान और भारत पर मिली जीत के बाद श्रीलंका का फाइनल में प्रवेश लगभग तय है. अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के लिये मुकाबला पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच है. दोनों टीमें एक मैच जीतने के अलावा एक हार चुकी है. गत चैम्पियन पाकिस्तान को हालांकि एसोसिएट देश अफगानिस्तान पर जीत के साथ एक बोनस अंक भी मिला था.

Advertisement

मीरपुर में शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने उम्‍मीद जताई है कि टीम इंडिया ही आज का मैच जीतेगी. मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. शाम को ओस की भूमिका अहम होने से दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनना चाहेंगी.

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हालांकि पिछले रिकार्ड मायने नहीं रखते क्योंकि हर बार दोनों का मकसद एक दूसरे को हर हालत में हराने का होता है. भारतीय टीम के लिये चिंता का सबब मध्यक्रम की विफलता है जिसे देखते हुए चेतेश्वर पुजारा को उतारा जा सकता है. टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा की गिनती आक्रामक बल्लेबाजों में नहीं होती है लेकिन वे एक छोर संभालकर खेल सकते हैं.

गेंदबाजी में भी भारत को तीसरे स्पिनर की कमी खल रही है. स्पिनर अमित मिश्रा ऐसे में बेहतर विकल्प हो सकते हैं. भारत के लिये राहत की बात यह है कि रहाणे और धवन आखिरकार फार्म में लौट आये हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से भी उम्मीद होगी कि वे पिछली नाकामियों को भुलाकर नये सिरे से शुरूआत करें. कप्तान कोहली का उन्हें समर्थन है और उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके खोया आत्मविश्वास हासिल करने का सुनहरा मौका है. भारत को अपने क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना होगा क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ कई कैच और स्टम्पिंग के मौके छूटे.

Advertisement

दूसरी ओर पाकिस्तान का इरादा आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. पाकिस्तान भी बल्लेबाजों की नाकामी से जूझ रहा है और कप्तान मिसबाह उल हक पर मोर्चे से अगुवाई करने का दबाव होगा जो पिछले मैच में एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए थे. तीसरे नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज शानदार फार्म में हैं. उनके अलावा पाकिस्तान के पास हरफनमौला शाहिद अफरीदी के रूप में मैच विनर खिलाड़ी है. पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है जिसकी कमान उमर गुल और जुनैद खान संभालेंगे. स्पिन में उसके पास सईद अजमल, हफीज और अफरीदी के रूप में उम्दा तिकड़ी है.

दूसरी ओर पाकिस्तान का इरादा आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा. पाकिस्तान भी बल्लेबाजों की नाकामी से जूझ रहा है और कप्तान मिसबाह उल हक पर मोर्चे से अगुवाई करने का दबाव होगा जो पिछले मैच में एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए थे. तीसरे नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज शानदार फार्म में हैं. उनके अलावा पाकिस्तान के पास हरफनमौला शाहिद अफरीदी के रूप में मैच विनर खिलाड़ी है. पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है जिसकी कमान उमर गुल और जुनैद खान संभालेंगे. स्पिन में उसके पास सईद अजमल, हफीज और अफरीदी के रूप में उम्दा तिकड़ी है.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, अमित मिश्रा, वरूण आरोन और ईश्वर पांडे में से.
 पाकिस्तान : मिसबाह उल हक (कप्तान), शर्जील खान, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, शोएब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, अनवर अली, उमर गुल, सईद अजमल, जुनैद खान, मोहम्मद ताल्हा, अब्दुर रहमान, फवद आलम में से.

Advertisement
Advertisement