डरबन टेस्ट में एक बार फिर मैच समय से पहले रोकना पड़ा. पहले दिन खराब रोशनी के चलते मैच जल्दी रोकना पड़ा था जबकि तीसरे दिन बारिश विलेन बनी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं. जैक कैलिस 78 और डेल स्टेन बिना खाता खोले नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 334 रनों पर सिमट गई थी.
तीसरे दिन करीब 85 ओवर फेंके गए. मैच में अभी दो दिन बचे हैं, और दक्षिण अफ्रीका पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत से 35 रन पीछे है, जबकि पांच विकेट उसके शेष हैं. तीसरे दिन भारत ने पहले सेशन में जहां तीन विकेट चटकाए, वहीं दूसरे और तीसरे सेशन में अब तक उसे एक-एक सफलता ही मिल सकी है. पांच में से चार विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए. आखिरी विकेट के रूप में जेपी डुमिनी (28) जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे.
डुमिनी के बाद नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे डेल स्टेन, कैलिस के साथ नाबाद लौटे. इससे पहले कैलिस ने एबी डिविलियर्स (74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीकी पारी को शुरुआती झटकों से उबार लिया. ग्रीम स्मिथ (47) और एलविरो पीटरसन (62) ने भी सलामी जोड़ी के लिए शतकीय साझेदारी की.
भारत ने पहली पारी में मुरली विजय (97), चेतेश्वर पुजारा (70) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 51) की बदौलत 334 रन बनाए. डेल स्टेन ने छह विकेट चटकाकर भारतीय पारी को धराशायी करने में सबसे अहम भूमिका निभाई. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच बेनतीजा रहा.