साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं. शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली ने टिककर खेलते हुए शानदार शतक जमाया जिसकी बदौलत भारतीय पारी संभल गई.
मुरली-शिखर हुए फ्लॉप
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हाथ दिखाए लेकिन वह भी रन आउट हो गए. लेकिन सचिन तेंदुलकर की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को साबित किया. टिककर खेलते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का चौथा शतक अपने नाम किया .
कोहली का बेस्ट टेस्ट स्कोर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी के आक्रमण का हौव्वा खत्म कर कोहली ने 119 रन बनाए जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी है. कोहली ने ऐसे समय में क्रीज पर कदम रखा था जब भारत का स्कोर दो विकेट पर 24 रन था. अजिंक्य रहाणे ने छठे नंबर पर अपना चयन सही साबित किया. उन्होंने भी वांडरर्स की तेज और उछाल लेने वाली पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के हर प्रहार का करारा जवाब दिया. वह अभी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 80 ओवर के बाद नयी गेंद ले थी लेकिन इन दोनों ने भारत को इससे नुकसान नहीं पहुंचने दिया.
भारत ने पहले सत्र में दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (13) और मुरली विजय (6) के विकेट गंवाकर 70 रन बनाए. दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (25) और रोहित शर्मा (14) पवेलियन लौटे लेकिन इस बीच भारत 94 रन जोड़ने में सफल रहा. भारत ने तीसरे सत्र में केवल कोहली का विकेट गंवाया और इस बीच 91 रन बनाए. कोहली 257 मिनट क्रीज पर रहे और उन्होंने 181 गेंद के सामना करके 18 चौके लगाए. उन्होंने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़कर टीम को शुरू में मिले दो झटकों से उबारा. कोहली ने बाद में रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिये भी 68 रन की साझेदारी की.