scorecardresearch
 

टीम इंडिया को श्रीलंका ने धूल चटाई, 161 रनों की करारी शिकस्त

ट्राई सीरीज में मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को 161 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 349 रन का लक्ष्‍य रखा. इस लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 44.5 ओवरों में सिर्फ 187 रन पर सिमट गई.

Advertisement
X
Team India
Team India

ट्राई सीरीज में मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को 161 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 349 रन का लक्ष्‍य रखा. इस लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 44.5 ओवरों में सिर्फ 187 रन पर सिमट गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 49 रन बनाए और नाबाद रहे. सुरेश रैना ने 33 और मुरली विजय ने 30 रन बनाए. श्रीलंका के लिए रंगना हेराथ ने सबसे अधिक 3 और मलिंगा और सेनानायके ने 2-2 विकेट चटकाए.

Advertisement

ट्राई सीरीज में यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार है. पहले मैच में उसे वेस्ट इंडीज ने 1 विकेट से हराया था. वहीं श्रीलंका ने अपने पहले मैच में वेस्ट इंडीज के हाथों मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारत पर शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 12 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा 5 रन बनाकर कुलासेकरा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद धवन और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में 52 रन के स्कोर पर शिखर धवन 24 रन बनाकर आउट हो गए.

57 रन के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 2 रन बनाकर मैथ्यूज की बॉल पर आउट हो गए. इसके बाद मुरली विजय को 30 रन के स्कोर पर मलिंगा ने बोल्ड कर दिया. 118 रन के स्कोर पर दिनेश कार्तिक को हेराथ की गेंद पर संगकारा ने स्टम्प करके टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया. कार्तिक ने 22 रनों की पारी खेली, जबकि 142 रन के स्कोर पर सुरेश रैना 33 रन बनाकर रन आउट हो गए.

Advertisement

सेनानायके ने 38वें ओवर में दो लगातार गेंदों पर अश्विन और शमी के विकेट लिए. अश्विन ने 4 रन बनाए, जबकि शमी अहमद अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ईशांत 2 रन बनाकर हेराथ का शिकार बने. आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा ने कुछ बड़े शॉट लगाकर हार का अंतर जरूर कम कर दिया. जडेजा ने भारतीय पारी का एकमात्र छक्का 41वें ओवर में हेराथ की गेंद पर लगाया, लेकिन 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मलिंगा ने उमेश यादव को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत कर दिया.

इससे पहले, उपुल थरंगा के नाबाद 174 और महेला जयवर्धने के 107 रन की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए.टॉस हार कर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे श्रीलंकाई सलामी बल्‍लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखते हुए अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सलामी बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने और उपुल थरंगा ने टीम का स्‍कोर 38.4 ओवर में 213 तक पहुंचा दिया और यहीं पर जयवर्धने शानदार शतक लगाकर आउट हो गए. जयवर्धने ने 107 रन बनाए और उन्‍हें अश्विन की गेंद पर उमेश यादव ने कैच आउट किया.

कप्‍तान एंजेलो मैथ्‍यूज ने भी अंतिम क्षणों में बेहतरीन बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 29 गेंदों पर 44 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. भारत की ओर से एकमात्र विकेट आर अश्विनी ने हासिल की. उन्‍होंने जयवर्धने का विकेट हासिल किया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के पास श्रीलंकाई सलामी जोड़ी का कोई तोड़ नहीं था. भारत ने फील्डिंग भी खराब की.

Advertisement

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में विराट कोहली टीम की कमान संभाल रहे हैं. मैच से पहले हुई बारिश के कारण नम पिच पर मैथ्यू ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनने की बात स्वीकार की, और कहा कि पिच अभी नम है तथा दूसरी पारी में यह ठीक हो जाएगी. मैच के दौरान दिन में भी बारिश होने का अनुमान है.

दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच मेजबान वेस्‍टइंडीज से हार चुकी हैं. पहले मैच में वेस्‍टइंडीज ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में भारत भी वेस्‍टइंडीज से रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हार गया था.

चोटिल धोनी की जगह मुरली विजय को टीम में जगह दी गई है, जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार की जगह शमी अहमद को खेलने का मौका मिला है.

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं. अजंता मेंडिस तथा जीवन मेंडिस की जगह कुशल परेरा और सचित्रा सेनानायके को बुलाया गया है.

Advertisement

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविवार को भारत त्रिकोणीय सीरीज का अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के हाथों गंवा चुका है, हालांकि श्रीलंका की भी स्थिति ठीक वही है. सीरीज के उद्घाटन मैच में श्रीलंका भी वेस्टइंडीज के हाथों हार गई थी.

सीरीज में अब तक हुए दोनों मैच इसी मैदान पर हुए हैं, तथा दोनों ही मैचों में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और जीत दर्ज कराई. इसे देखते हुए पहले गेंदबाजी को भारत के पक्ष में माना जा रहा है.

इस मैच में खेल रही दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
भारतीय टीम:
शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्‍तान), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शमी अहमद, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.

श्रीलंकाई टीम:
उपुल थरंगा, कुशल परेरा, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्‍तान), लाहिरू थिरुमाने, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा.

Advertisement
Advertisement