क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका से 275 रनों का मजबूत लक्ष्य मिलने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 277 रन बनाने के साथ छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए 28 साल के बाद विश्व कप पर कब्जा जमाया.
भारत की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली जबकि गौतम गंभीर ने शानदार 97 रन बनाए. इसी के साथ भारत की तरफ से धोनी एक मात्र ऐसे कप्तान बन गए जो ट्वंटी 20 विश्व कप के साथ एक दिवसीय विश्व कप का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रहे. धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया को क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में नंबर वन का दर्जा हासिल हुआ. इसी के साथ भारत ने मेजबान होते हुए विश्वकप खिताब पर कब्जा करके इस मिथक को झूठला दिया.
धोनी के साथ मिलकर युवराज सिंह ने नाबाद 54 रन जोड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले सहवाग बिना खाता खोले जबकि सचिन 18 रन बनाकर आउट हो गए. गंभीर ने विराट कोहली के साथ मिलकर 83 रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को शुरुआती संकट से उबारा. इसी के साथ धोनी और गंभीर ने शानदार 109 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया की जीत की इबारत लिख डाली.
इससे पहले श्रीलंका द्वारा मजबूत लक्ष्य मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए वीरेंद्र सहवाग को श्रीलंकाई गेंदबाज लेथिस मलिंगा ने मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. हालांकि सहवाग ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया. इसी के साथ भारत का स्कोर 0/1 हो गया.
पहला झटका जल्द लगने के बाद सचिन ने गंभीर के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए और दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन वह भी मलिंगा के जाल में फंस गए और विकेट के पीछे कुमार संगकारा को कैच देकर चलते बने. सचिन ने 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. इसी के साथ भारत का स्कोर 31/2 हो गया.
सचिन और सहवाग के रूप में दो बड़े झटके लगने के बाद गंभीर का साथ देने आए विराट कोहली ने धैर्य से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शॉट लगाते हुए 53 गेंदों में 50 रन जोड़कर भारत को शुरुआती झटकों से उबारने का काम किया. हालांकि जब गंभीर 32 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे तब सूरज रणदीव की गेंद पर कुलशेखरा ने उनका कैच छोड़ दिया. इसके बाद गंभीर ने मुरलीधरन की गेंद पर एक रन लेकर 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा किया. {mospagebreak}
गंभीर और कोहली को बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ते देख श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने दिलशान को फिर से गेंद थमाई. कोहली ने दिलशान के ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा लेकिन वह अगली ही गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे. कोहली (35) ने गंभीर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 गेंदों पर 83 रन बनाए. इसी के साथ भारत का स्कोर 114/3 हो गया.
LIVE: वर्ल्डकप फाइनल पर सेलिब्रिटियों ने क्या कहा
विराट के आउट होने के बाद गंभीर का साथ निभाने आए कप्तान धोनी ने शुरुआत तो धीमी की लेकिन जल्द ही तेजी पकड़ते हुए चौथे विकेट के लिए 60 गेंदों पर पचास रन जोड़ डाले. इसी के साथ धोनी ने मुरलीधरन की गेंद पर चौका जमाते हुए 52 गेंदों पर चार चौकों की मदद से विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ धोनी और गंभीर ने तालमेल जारी रखते हुए 106 गेंदों पर शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की उम्मीदों को जीवंत रखा.
गंभीर शतक के करीब ही थे कि तभी वह थिसारा परेरा की गेंद पर आगे बढ़ने खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए. गंभीर ने 122 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली. गंभीर के आउट होने के साथ ही मैच फिर से रोमांचक स्थिति में जा पहुंचा. गंभीर के आउट होने के साथ ही भारत का स्कोर 223/4 हो गया.
LIVE: वर्ल्डकप फाइनल पर सेलिब्रिटियों ने क्या कहा
इससे पहले महेला जयवर्धने (नाबाद 103) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर भारत के सामने 275 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से युवराज और जहीर को दो जबकि हरभजन को एक विकेट मिल पाया.
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. सातवें ओवर की पहली गेंद पर जहीर ने उपल थरंगा (2) को सहवाग के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया. इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 17/1 हो गया.{mospagebreak}
थरंगा के आउट होने के बाद कप्तान संगकारा क्रीज पर दिलशान का साथ देने आए हैं. कुमार संगकारा ने दो और तिलकरत्ने दिलशान ने एक चौका जड़ते हुए श्रीसंथ के एक ओवर में 15 रन लेकर उनकी जमकर धुनाई की. जिसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी के लिए हरभजन सिंह को बुलाना पड़ा.
हरभजन सिंह ने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए तिलकरत्ने दिलशान को अपने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर 33 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके एक करारा झटका दे दिया. इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 60/2 हो गया.
दिलशान के आउट होने के बाद महेला जयवर्धने क्रीज पर कुमार संगकारा का साथ देने आए. दोनों ने सिंगल लेना जारी रखा और खराब गेंद मिलने पर उसे सीमारेखा के पार भेजने में भी कोई गलती नहीं की. दोनों ने 56 गेंदों में (51 रन) अर्धशतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया. संगकारा अपने अर्धशतक के करीब ही थे कि युवराज सिंह ने उन्हें विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर चलता किया. संगकारा ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली. उन्होंने जयवर्धने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 122/3 हो गया.
जयवर्धने का साथ देने के लिए क्रीज पर थिलन समरवीरा ने आते ही श्रीसंथ की गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. हालांकि 31.3 ओवर में युवराज सिंह की गेंद पर भारत ने समरवीरा के खिलाफ कैच आउट का रिव्यू मांगा लेकिन वह श्रीलंका के पक्ष में गया. तब समरवीरा 11 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे. जयवर्धने ने एक छोर पर डटकर खेलते हुए 49 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
जयवर्धने और समरवीरा ने पांचवें विकेट के लिए 10.2 ओवर में 57 रन जोड़े ही थे कि समरवीरा एक बार फिर से युवराज की गेंद को पैर पर लगवा बैठे जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू लिया और इस बार सफलता भारत को मिली. युवराज ने समरवीरा को 21 रन के निजी स्कोर पर चलता किया और इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 179/4 हो गया. {mospagebreak}
समरवीरा के बाद मैदान पर आए चमारा कापूगेदरा ने युवी की चार गेंद खेलकर एक रन ही बनाया था कि जहीर के अगले ओवर की पांचवीं गेंद पर रैना को कैच देकर चलते बने. उन्होंने एक रन बनाया. इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 182/5 हो गया. जयवर्धन का साथ देने आए कुलशेखरा ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 48वें ओवर में जहीर की गेंद पर छक्का जड़ते हुए 44 गेंदों पर छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली.
एक छोर पर डटे हुए संगकारा ने भी 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि इसी ओवर में एक रन चुराने के चक्कर में नुआन कुलशेखरा रन आउट हो गए. कुलशेखरा ने 30 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए.इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर 248/6 हो गया.
टीम इंडिया ने बैटिंग पॉवरप्ले के दौरान 64 रन जोड़े जिनमें से जहीर ने तीन ओवरों में 45 रन दे डाले. जयवर्धने 103 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि थिसारा परेरा ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की बेजोड़ पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहीर खान ने अपने शुरुआती तीन ओवर में एक भी रन नहीं दिया.
इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान संगाकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इससे पहले भी एक बार टॉस किया गया जिसमें दोनों कप्तानों के बीच थोड़ी भूल-चूक के कारण दूसरी बार टॉस कराना पड़ा. श्रीलंका की ओर से चोटिल मैथ्यूज की जगह सूरज रणदीव और भारत के आशीष नेहरा की जगह श्रीशांत को टीम में शामिल किया गया है.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, श्रीशांत, हरभजन सिंह, जहीर खान, विराट कोहली और मुनाफ पटेल.
श्रीलंका: कुमार संगकारा (कप्तान, विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, चामरा कापूगेदेरा, नुआन कुलाशेखरा, लसिथ मलिंगा, मुथया मुरलीधरन, थिसारा परेरा, तिलन समरवीरा, सूरज रणदीव और उपुल थरंगा.