scorecardresearch
 

Rohit Sharma: 'सही सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्यों बोले कप्तान रोहित शर्मा?

एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाकिया अंदाज सबके सामने आया. वह प्रेस के सामने अक्सर हल्के-फुल्के मूड में बातें करते नजर आते हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter @mipaltan)
Rohit Sharma (Twitter @mipaltan)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा का प्रेस के साथ मजाकिया अंदाज
  • ... पत्रकारों को अक्सर देते हैं मजेदार जवाब

Rohit Sharma PC: टीम इंडिया मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ एक नेतृत्व के साथ मैदान पर उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया की कमान सफेद कपड़ों में संभालते नजर आएंगे. रोहित भी एक लंबे अंतराल के बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे. रोहित ने आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका दौरे में वह चोट की वजह से नहीं शामिल नहीं हो पाए थे. 

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते है. वह अक्सर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से हंसी-मजाक के मूड में ही नजर आते हैं. मोहाली में टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित का मजेदार रूप एक बार फिर से नजर आया. दरअसल, एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में रोहित से कहा, 'यार रोहित आउटफील्ड में मैच नहीं हो रहा है न, विकेट के बारे में कोई बात ही नहीं कर रहा है, आप न तो प्लेइंग इलेवन पर बात कर रहे हो.' 

पत्रकार की इस बात पर कप्तान रोहित ने मजे लेते हुए कहा कि, 'यार कोई पूछ ही नहीं रहा है, अब कोई पूछेगा तभी जबाव दूंगा न, और वाह यही तो असल सवाल किया है....' रोहित ने जिसके बाद पत्रकार के सवाल का जवाब दिया. पहले भी कई मौंको पर रोहित शर्मा पत्रकारों के साथ मजाकिया अंदाज में नजर आए हैं. 

Advertisement

मोहाली में रोहित शर्मा बतौर टेस्ट कप्तान अपनी एक नई पारी की भी शुरुआत करेंगे. उनके सामने अगले विदेशी दौरे से पहले बेहतर टीम कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने की भी एक चुनौती रहेगी. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया अब युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा से ज्यादा दांव लगाने के मूड में है. 

 

Advertisement
Advertisement