श्रीलंका के साथ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के तहत रविवार को होने वाले तीसरे मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम सभी मैच जीतने की कोशिश करेगी और मेहमान टीम को वापसी का कोई मौका नहीं देगी. देखें जब मिली कप्तानी तो क्या कर रहे थे कोहली.. .
कोहली ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि हम श्रीलंका को वापसी करने का कोई मौका नहीं दे. पहले ऐसा कई बार हुआ है कि हमने शुरुआत में आठ विकेट निकाले और फिर बाकी बचे दो बल्लेबाज हमसे मैच खींच ले गए. हम विश्व कप-2015 में जाने से पहले अपनी टीम में निर्ममता से खेलने और जीत की भूख पैदा करना चाहते हैं. हम वाकई निर्ममता से खेलना चाहते हैं और बड़ी जीत हासिल करना हमारा मकसद है.'
कोहली ने कहा, 'हम अभी 2-0 की बढ़त के बारे में नहीं सोच रहे. यह खेल हर मैच के लिए नई योजनाएं तैयार करने के बारे में है. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि विरोधी टीम क्या सोचती है. हम फिलहाल केवल इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि हमें क्या करना है.'
उन्होंने कहा, 'यह श्रृंखला और फिर इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला से हम अपना आकलन कर सकेंगे. प्रतिद्वंद्वी टीम के बार में चिंतिंत होने के बजाए हम अपने लिए नए लक्ष्य और योजनाओं को तैयार करने में जुटे हैं.'