scorecardresearch
 

इंतजार लंबा होने से खास थी यह पारी: रायडू

अंबाती रायडू ने श्रीलंका के खि‍लाफ करियर के पहले शतक को खास बताया है. रायडू ने कहा कि यह हमेशा खास रहेगा क्‍योंकि इसके लिए उन्‍होंने लंबा इंतजार किया है.

Advertisement
X
अंबाती रायडू की फाइल फोटो
अंबाती रायडू की फाइल फोटो

अंबाती रायडू ने श्रीलंका के खि‍लाफ करियर के पहले शतक को खास बताया है. रायडू ने कहा कि यह हमेशा खास रहेगा क्‍योंकि इसके लिए उन्‍होंने लंबा इंतजार किया है.

Advertisement

पहली बार 2003 में भारत ए के लिए खेलने वाले रायुडू ने अमान्य इंडियन क्रिकेट लीग खेली और हैदराबाद को छोड़कर आंध्र की टीम में चले गए, जहां से उन्‍होंने फिर बड़ौदा के लिए खेला. गुरुवार को मैच के बाद रायडू ने कहा, 'यह पारी बहुत खास है क्योंकि लंबे इंतजार के बाद आई.'

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया, जिससे तीसरे नंबर पर उनके लिए खेलना आसान हो गया. उन्होंने कहा, 'मुझे कोच, विराट और धोनी भाई ने काफी आत्मविश्वास दिया. टीम प्रबंधन के सभी सदस्यों ने मुझे जमकर खेलने के लिए कहा. मैं नाबाद रहकर टीम को जीत तक ले जाना चाहता था और उस प्रक्रिया में मैने शतक बनाया.'

भविष्‍य में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने के सवाल पर रायडू ने कहा, 'यह फैसला कप्तान को लेना है. वह जो भी फैसला लेंगे, मैं उसे मानूंगा.' कप्तान विराट कोहली ने भी रायडू की तारीफ करते हुए कहा, 'मैने सिर्फ उसकी हौसला अफजाई की. डंकन और टीम प्रबंधन ने भी उसे खुलकर खेलने को कहा और उसने इतनी उम्दा पारी खेली.'

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement