धमाकेदार जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के बाद टीम इंडिया आज दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी. पहला वनडे 169 रन से जीतने के बाद मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम पर भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा. इससे पहले टीम इंडिया ने दिल्ली और धर्मशाला में वेस्टइंडीज पर लगातार जीत दर्ज की थी. वर्ल्ड कप के लिए दावेदार पांच ऑलराउंडरः कोहली
अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद को लेकर वेस्टइंडीज के दौरा बीच में रद्द करने के बाद श्रीलंकाई टीम ऐन मौके पर भारत दौरे के लिए आई है. उसे अपना घरेलू फिटनेस ट्रेनिंग कार्यक्रम छोड़कर यहां आना पड़ा. पहले वनडे में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने दोहरी शतकीय (231) साझेदारी की थी जो पहले विकेट के लिए भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी. जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाते हुए धवन फॉर्म में लौटे और भारत के पांच विकेट पर 363 रन के विशाल स्कोर की नींव रखी.
श्रीलंका को सीरीज में वापसी के लिए भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा. लसिथ मलिंगा और बाएं हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ के बिना श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण कमजोर लग रहा है. श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम में तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारतीय बल्लेबाजों के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज कोई परेशानी पैदा नहीं कर सके. रहाणे और धवन ने बड़े स्कोर की नींव रखी. सुरेश रैना बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे जिनके बाद कप्तान विराट कोहली होंगे जिससे टॉप ऑर्डर मजबूत लग रहा है.
धवन वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने से 124 रन दूर हैं. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में हालांकि भारतीय लोअर ऑर्डर उतना असरदार नहीं लग रहा. ऐसे में टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके श्रीलंका दबाव बना सकता है. मेजबान तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव हुआ है, क्योंकि कटक में पांचवें ओवर में वरुण आरोन चोटिल हो गए थे, वो दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे जिनकी जगह कर्नाटक के हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में शामिल किया गया है.
मुंबई के धवल कुलकर्णी भी एक विकल्प है, लेकिन बिन्नी अच्छी बल्लेबाजी के कारण तरजीह पा जाएंगे. श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अक्षर पटेल ने परेशान किया था जिसे रवींद्र जडेजा की जगह उतारा गया था, श्रीलंकाई बल्लेबाज हालांकि इस मैच में बाएं हाथ के इस स्पिनर को संभलकर खेलेंगे. इस मैदान पर भारत को पिछली बार तीन साल पहले खेले गए वनडे में वेस्टइंडीज ने 16 रन से हराया था. भारत ने इसी मैदान पर मार्च 2011 में वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके अलावा यहां 16 में से भारत सिर्फ छह मैच जीत सका है. इस मैदान पर नौ वनडे ऐसे हुए हैं जिसमें भारत शामिल नहीं था.
टीमें-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल.
श्रीलंका- एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अशान प्रियंजन, निरोशन डिकवेला, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, धम्मिका प्रसाद, लाहिरू गामेगे, चतुरंगा डिसिल्वा, सीकुगे प्रसन्ना, सूरज रणदीव.
इनपुटः भाषा से