कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज को पहली पारी में 234 पर समेटने के बाद भारत ने सधी हुई शुरुआत की है. भारत ने अपनी पहली पारी में पहले दिन 12 ओवर खेले और बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए. भारत पहली पारी में अभी 197 रन पीछे है और दसों विकेट हाथ में हैं.
भारत की सलामी जोड़ी मुरली विजय और शिखर धवन क्रीज पर टिक कर खेल रहे हैं. मुरली विजय 16 रन बना चुके हैं तो शिखर धवन 21 पर नाबाद हैं. कोलकाता टेस्ट के पहले दिन पूरे 90 ओवर फेंके गए.
भारत की ओर से पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके, जबकि आर अश्विन ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी विदाई सीरीज में एक विकेट झटका. इसके अलावा प्रज्ञान ओझा और भुवनेश्वर कुमार ने भी एक-एक विकेट लिया.
मैच के लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें.
इससे पहले भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम को क्रिस गेल और कीरन पॉवेल ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े ही थे कि भुवनेश्वर कुमार ने स्लिप में खड़े मुरली विजय के हाथों गेल को कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया.गेल 18 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे. पॉवेल ने 28 रन बनाए. पॉवेल को आउट कर शमी ने टेस्ट करियर में अपने विकेट का खाता भी खोला.
ब्रावो और सैमुअल्स ने मिलकर कैरेबियाई पारी को संभाला और स्कोर को 138 रनों तक लेकर गए. शमी ने सैमुअल्स को आउट कर कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका दिया. सैमुअल्स 65 रन बनाकर आउट हुए. कुछ देर बाद ही ब्रावो रनआउट हो गए. ब्रावो 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दिनेश रामदीन को क्लीन बोल्ड करके शमी ने कैरेबियाई टीम को पांचवां झटका दिया.
डेरेन सैमी के रूप में कैरेबियाई टीम को छठा झटका लगा. सैमी 16 रन बनाकर ओझा का शिकार बने. इसके बाद तेंदुलकर ने गेंद थामी और शेन शिलिंगफोर्ड को चलता भी किया. तेंदुलकर की गुगली के सामने शिलिंगफोर्ड लाचार हो गए और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा.
इसके बाद परमॉल अश्विन का पहला शिकार बने, चंद्रपाल को भी अश्विन ने ही पवेलियन की राह दिखाई. 77.6 ओवर में शमी ने कैरेबियाई टीम को 10वां झटका देकर 234 रनों पर उनकी पारी को समेट दिया.
सचिन इस मैदान पर आखिरी बार खेलने उतर रहे हैं. सचिन की महाविदाई की जोरदार तैयारियां हुई हैं. यह सचिन का 199वां टेस्ट मैच है. सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जो सचिन का 200वां टेस्ट भी होगा. इस टेस्ट के बाद सचिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीजः क्रिस गेल, कीरन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, शिवनारायण चंद्रपाल, दिनेश रामदीन, डेरेन सैमी, शेन शिलिंगफोर्ड, वीरसैमी परमॉल, शेल्डन कैट्रल, टीनो बेस्ट.
भारतः शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन, एम एस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, प्रज्ञान ओझा.
पढ़ें इससे जुड़ी अन्य खबरें...
मैच से पहले सचिन ने नेट प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना...
सोने के सिक्के से हुआ टॉस...