scorecardresearch
 

Ind vs WI: सचिन से बढ़ी शतक की आस, खेल खत्म होने तक 38 रन पर नाबाद

वानखेड़े टेस्ट के दूसरे दिन जब सचिन तेंदुलकर मैदान पर आएंगे तो उनसे शतक की आस और मजबूत हो चुकी होगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सचिन 38 रन बनाकर नाबाद हैं और शानदार 'टच' में लग रहे हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

वानखेड़े टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जब सचिन तेंदुलकर मैदान पर आएंगे तो उनसे शतक की आस और मजबूत हो चुकी होगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सचिन 38 रन बनाकर नाबाद हैं और शानदार 'टच' में लग रहे हैं.

Advertisement

अपनी अब तक की पारी में उनके बल्ले से सचिन छाप स्टाइल के 6 अद्भुत चौके निकल चुके हैं. 34 रन बनाकर क्रीज पर उनके साथ खड़े हैं 'नए दौर के द्रविड़' यानी चेतेश्वर पुजारा. वेस्टइंडीज के 182 रन के जवाब में भारत अब तक 2 विकेट खोकर 157 रन बना चुका है.

देखें लाइव स्कोर कार्ड

पिच ने अब तक जैसा टर्न और बाउंस दिखाया उसने सचिन से सेंचुरी की आस पर आशंकाओं की धूल जरूर जमा दी थी, लेकिन मास्टर ब्लास्टर कुछ और ही सोचकर आए थे. पहली बार मां की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए उन्होंने अच्छी गेंदों पर भी खूबसूरत शॉट खेले और खतरनाक होती गेंदों को सलीके से संभाला भी.

मुरली के आउट होते ही पूरा हुआ दर्शकों का अरमान
इससे पहले जैसे ही मुरली विजय के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा, भारतीय दर्शकों की इच्छा पूरी हुई और ग्लव्स पहने सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंचे. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर अपने चहेते क्रिकेटर का स्वागत किया.

Advertisement

मुरली विजय को 43 रन के स्‍कोर पर शिलिंगफोर्ड ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले शिलिंगफोर्ड ने ही शिखर धवन को भी चलता कर दिया. धवन ने 33 रनों की पारी खेली और चंद्रपॉल को कैच दे बैठे.

ओझा-अश्विन ने बरपाया कहर
इससे पहले गेंदबाजों ने सचिन तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दूसरा सेशन भी खत्म नहीं हुआ और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने महज 182 के स्कोर पर कैरेबियाई टीम को ऑल आउट कर दिया.

स्पिनरों के लिए मददगार लग रही पिच पर भारत के दोनों फिरकी गेंदबाज आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी की. फॉर्म में लौटे ओझा ने 5 विकेट झटके तो अश्विन के खाते में 3 विकेट आए. शमी और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला.

विंडीज के विकेटों का हुआ पतझड़
भारत की ओर से पहला विकेट फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल के रूप में लिया. लेग और मिडल की लाइन पर फेंकी गई गेंद गेल के बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई.

इसके बाद अश्विन की फिरकी ने कमाल दिखाया और खब्बू बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को विकेट के पीछे धोनी ने लपक लिया. पिच पर मिल रहे टर्न का फायदा प्रज्ञान ओझा ने भी उठाया और पॉवेल और सैमुअल्स को चलता कर दिया. अपना 150वां टेस्ट खेल रहे चंद्रपॉल को स्लिप में लपकवाकर भुवनेश्वर ने भी मैच में अपना पहला विकेट हासिल कर लिया.

कोलकाता में बल्ले से कमाल करने वाले अश्विन ने एक बार फिर अपनी उंगलियों का जादू दिखाया और 48वें ओवर के चौथी गेंद पर देवनारायण और आखिरी गेंद पर कप्तान सैमी को वापस भेज दिया. अब विंडीज टीम की कमर टूट चुकी थी. शिलिंगफोर्ड क्रीज पर आए और आते ही प्रज्ञान ओझा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. आखिरी विकेट भी ओझा ने लिया.

Advertisement

सचिन के बाद रखा टीम इंडिया ने मैदान पर कदम
इससे पहले मैदान पर कदम रखने से पहले बाउंड्री लाइन के पास टीम इंडिया ने घेरा बनाकर अपनी रणनीति याद की. कप्तान धोनी ने मंत्र दिया और इसके बाद सचिन ने मैदान पर पहला कदम रखा. सचिन के मैदान पर आने के बाद ही बाकी टीम फील्ड पर आई. इस दौरान सचिन की बॉडी लैंग्वेज खासी पॉजिटिव नजर आई.

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. वानखेड़े के क्यूरेटर सुधीर नायक के मुताबिक ईडन गार्डन के मुकाबले पिच थोड़ी ज्यादा हार्ड होगी. इस बार वानखेड़े पर आम दिनों की अपेक्षा गेंद ज्यादा उछाल लेगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत:
सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, मोहम्मद शमी

वेस्टइंडीज:
क्रिस गेल, के पॉवेल, डैरेन ब्रावो, सैमुअल्स, चंद्रपॉल, एन देवनारायण, डी रामदीन, डैरेन सैमी (कप्तान), शिलिंगफोर्ड, टीनो बेस्ट, एसटी गैब्रियल

सचिन को सलाम

Advertisement
Advertisement