scorecardresearch
 

वानखेड़े: सचिन का विदाई टेस्ट पारी और 126 रन से जीता भारत

आखिरकार वह लम्हा आ गया. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान से हमेशा के लिए विदा ले ली. पूरे देश के लिए यह बेहद भावुक मौका था. सचिन का 24 साल 1 दिन पुराना क्रिकेट करियर आज खत्म हो रहा था. भारतीय खिलाड़ियों के घेरे में मैदान से बाहर जाते हुए सचिन की आंखों से आंसू बह निकले.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

आखिरकार वह लम्हा आ गया. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान से हमेशा के लिए विदा ले ली. पूरे देश के लिए यह बेहद भावुक मौका था. सचिन का 24 साल 1 दिन पुराना क्रिकेट करियर आज खत्म हो रहा था. भारतीय खिलाड़ियों के घेरे में मैदान से बाहर जाते हुए सचिन की आंखों से आंसू बह निकले. अपने इमोशन्स छिपाने वाले सचिन आंसुओं के सैलाब को भी अपने गोल-सफेद हैट के पीछे छिपा लेना चाहते थे. लेकिन आज कैमरा उन्हें बेहद बारीकी से देख रहा था.

Advertisement

देखें लाइव स्कोर कार्ड

क्या हुआ आखिरी विकेट गिरने के बाद
शमी अहमद ने जैसे ही वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट लिया, सारी निगाहें सचिन पर आकर ठहर गईं. सचिन को तुरंत उनके साथी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं देनी शुरू कर दीं. सचिन के हाथ में एक स्टंप दे दिया गया. दोनों हाथ उठाकर सचिन ने बीच मैदान से अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने भी अपने 'पा जी' को  खास अंदाज में विदाई दी. सचिन के मैदान से बाहर जाने के दौरान भारतीय खिलाड़ी उनके दोनों ओर लाइन बनाकर खड़े हो गए. सचिन जैसे-जैसे आगे बढ़ते टीम के खिलाड़ी उनके साथ-साथ बढ़ते जाते.

नहीं छिप पाया आंसुओं का सैलाब
इस दौरान सचिन की आंखों से आंसू बह निकले. अपने इमोशन्स छिपाने वाले सचिन आंसुओं के सैलाब को भी अपने गोल-सफेद हैट के पीछे छिपा लेना चाहते थे. लेकिन आज कैमरा उन्हें बेहद बारीकी से देख रहा था. आंसू पोंछते हुए सचिन मैदान से बाहर गए. इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे सचिन के लाडले अर्जुन की आंखें भी नम हो गईं

Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच पारी और 126 रन से जीत लिया. शनिवार का दिन खब्बू गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के नाम रहा. उन्होंने इस पारी में 5 विकेट लिए. इस तरह मैच में उनके 10 विकेट हो गए. अश्विन ने 4 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया.

शुक्रवार को ही मेहमान टीम ने महज 43 रन के स्कोर पर  तीन विकेट खो दिए थे. मैच की पहली पारी में सचिन ने शानदार 74 रन बनाए थे.

सचिन को सलांम

Advertisement
Advertisement