मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर पारी से हार का संकट मंडराने लगा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 43 रनों तक 3 विकेट गंवा दिए हैं. वेस्टइंडीज अभी भी भारत से 270 रन पीछे है. आर अश्विन ने दो जबकि प्रज्ञान ओझा ने एक विकेट लिया. क्रिस गेल 31 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दूसरी पारी में भी लड़खड़ाए कैरेबियाई बल्लेबाज
दूसरी पारी में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम को 7वें ओवर में आर अश्विन ने पहला झटका दिया. कीरन पॉवेल 9 रन बनाकर मोहम्मद शमी को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने. उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 15 रन था. टीनो बेस्ट को नाइट वॉचमैन के रूप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया लेकिन ओझा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करके वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दे डाला. गेल का साथ देने आए डैरेन ब्रावो दूसरे दिन का आखिरी शिकार बने. ब्रावो 11 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच दे बैठे. इस तरह से कैरेबियाई टीम तीन विकेट से गंवाकर मुश्किलों में घिरी नजर आ रही है.
रोहित शर्मा ने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने 127 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली.
सचिन का विकेट 221 रनों के स्कोर पर गिरा. सचिन ने 151 मिनट तक विकेट पर रहते हुए 118 गेंदों पर 12 चौके लगाए। यह उनके करियर का 68वां और वानखेड़े में नौवां अर्धशतक है.
सचिन ने पवेलियन की राह पकड़ी तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया. तेंदुलकर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (57) के साथ भी पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े. कोहली अर्धशतक बनाने के बाद शेन शिलिंगफोर्ड की गेंद पर सैमी के हाथों कैच आउट हुए. कोहली ने अपनी 78 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.
मैच के पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी पहले सत्र की अपेक्षा दूसरे सत्र में ज्यादा विकेट गिरे. पहले सत्र में सचिन के रूप में एकमात्र विकेट गिरा, लेकिन दूसरे सत्र में भारत को चार विकेट गंवाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4) सस्ते में पवेलियन लौटे.
भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी की बदौलत वेस्टइंडीज की पहली पारी 182 रनों पर समेट दी थी. ओझा ने पांच और अश्विन ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में किरन पावेल (48) ने सर्वाधिक रनों की पारी खेली, जबकि अपना 150वां मैच खेल रहे शिवनारायण चंद्रपॉल ने 25 रन बनाए थे.
सब रह गए सन्न, कुछ पता ही नहीं लगा
इससे पहले सचिन तेंदुलकर नए-नवेले गेंदबाज देवनारायण की गेंद पर विपक्षी कप्तान सैमी को कैच दे बैठे. जैसे ही सैमी ने सचिन का कैच पकड़ा, स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर आंख गड़ाए लोग अवाक रह गए. स्टेडियम में ऐसी खामोशी छा गई जैसे कभी टूटेगी ही नहीं, सचिन को आउट करने का जश्न वेस्टइंडीज की टीम ने भी नहीं मनाया और अपने अंदाज में इस दिग्गज क्रिकेटर को सम्मानजनक विदाई दी.
पवेलियन की ओर जाते हुए सचिन भावुक नजर आए. उन्होंने हेलमेट निकाला और बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया तो प्रशंसकों का शोर उनके सम्मान में एक बार फिर जीवंत हो उठा.
लेकिन लाजवाब खेले मास्टर ब्लास्टर
सचिन ने भले ही सेंचुरी न बनाई हो लेकिन जैसा खेल दिखाया, उससे उनके फैन्स कुछ कम निराश हुए होंगे. अपनी पारी में उन्होंने 12 खूबसूरत चौके लगाए. शानदार स्ट्रेट ड्राइव से जब उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए, तो पत्नी अंजलि ने भी राहत की सांस ली.
यह सचिन का 68वां अर्धशतक था. टेस्ट मैचों में उन्होंने 119वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. सचिन ने 91 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की.
विदाई देने पहुंचे राहुल गांधी और ऋतिक रोशन भी
उस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने वानखेड़े में कई हस्तियां जुटीं, जिसे अमेरिकी मीडिया गांधी की हत्या के बाद देशवासियों के लिए सबसे भावुक मौका बता रहा है. इस सूची में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण, अभिनेता ऋतिक रोशन, आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, राहुल बोस, गीतकार प्रसून जोशी समेत उद्योग, मनोरंजन और राजनीतिक जगत के कई दिग्गज नाम शामिल हैं.
सचिन के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा का साथ निभाने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. वेस्टइंडीज के 182 रनों के जवाब में 'नए दौर के द्रविड़' यानी चेतेश्वर पुजारा सचिन का आदर्श साथ निभा रहे हैं. वह सचिन को जमकर स्ट्राइक दे रहे हैं. उन्होंने भी 77 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.
आंकड़ों में: सचिन की यह हाफ सेंचुरीखतरनाक गेंदों को सलीके से संभाला सचिन ने
गुरुवार को उनके बल्ले से बिल्कुल सचिन छाप के 6 अद्भुत चौके निकले. पहले ही दिन पिच जैसा टर्न और बाउंस दिखा रही थी, उसने सचिन से सेंचुरी की आस पर आशंकाओं की धूल जरूर जमा दी थी. लेकिन मास्टर ब्लास्टर कुछ और ही सोचकर आए थे.
पहली बार मां की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए उन्होंने अच्छी गेंदों पर भी खूबसूरत शॉट लगाए और खतरनाक होती गेंदों को सलीके से संभाला भी.
क्रीज पर सचिन का साथ निभा रहे हैं 'नए दौर के द्रविड़' यानी चेतेश्वर पुजारा. गुरुवार को वेस्टइंडीज के 182 रन के जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत:
सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी (कप्तान), आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, प्रज्ञान ओझा, मोहम्मद शमी
वेस्टइंडीज:
क्रिस गेल, के पॉवेल, डैरेन ब्रावो, सैमुअल्स, चंद्रपॉल, एन देवनारायण, डी रामदीन, डैरेन सैमी (कप्तान), शिलिंगफोर्ड, टीनो बेस्ट, एसटी गैब्रियल
सचिन को सलाम