टीम इंडिया को रविवार को विशाखापट्टनम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में विराट कोहली और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जो इंडियन फैन्स के हार के गम को थोड़ा कम कर देंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को मेहमानों ने 2 विकेट से हरा दिया. कोहली 99 रन बनाकर आउट हुए जबकि धोनी ने 40 गेंदों पर 51 रनों की धुआंधार पारी खेली.
विराट ने बनाया ये रिकॉर्ड...
विराट कोहली ने इस मैच में 99 रनों की पारी खेली और इस साल उनके खाते में अबतक 1218 रन जुड़ चुके हैं. रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए कोहली साल 2013 में वनडे क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 30 मैचों की 27 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए विराट ने ये रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 सेंचुरी और 7 हाउसेंचुरी भी निकलीं. विराट का औसत 58 का रहा. वहीं इस लिस्ट में 1155 रनों के साथ रोहित दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के मिसबाह उल हक 1132 रन के साथ तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप्तान जॉर्ज बेली 1098 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा 1033 रनों के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 1031 रनों के साथ छठे नंबर पर हैं.
'अनलकी' लिस्ट में भी शामिल हुए विराट
विराट कोहली जहां इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने वहीं 99 रनों पर आउट होकर वो के श्रीकांत, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद इस 'अनलकी' लिस्ट में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने. 27 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ 99 रनों पर आउट होने वाले श्रीकांत इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इसके बाद 9 नवंबर 2002 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्मण 'अनलकी' रहे और 99 रनों पर आउट हो गए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं मिस्टर भरोसेमंद द्रविड़. 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ राहुल द्रविड़ को 99 रनों की पारी खेलने के बाद आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था. इस लिस्ट में तेंदुलकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार 99 रन बनाकर आउट हुए हैं. वहीं कोहली ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया, जो वो भविष्य में कभी दोहराना नहीं चाहेंगे.
99 के 'फेर' में तेंदुलकर सबसे आगे
तेंदुलकर के नाम पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो है ही, लेकिन भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 99 रनों पर आउट होने का 'अनलकी' रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर के नाम पर है. साल 2007 में तेंदुलकर को तीन बार 99 रनों पर अपना विकेट गंवाना पड़ा. 26 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, फिर 24 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ इसके बाद 8 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ तेंदुलकर 99 के फेर में पड़कर आउट हुए थे.
एम एस धोनी ने बनाया ये रिकॉर्ड...
धोनी वनडे क्रिकेट इतिहास में 150 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद धोनी दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने 150 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है. अजहरुद्दीन ने 174 मैचों में कप्तानी की है. 2007 में टीम इंडिया के कप्तान बने धोनी एकमात्र ऐसे कैप्टन हैं, जिनकी अगुवाई में टीम ने आईसीसी के तीनों ग्लोबल इवेंट- टी-20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीते हैं.
करिश्माई कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी. जानें उनके परिवार, परवरिश और शुरुआती दौर के बारे में
सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है. पोंटिंग ने 230 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली है. धोनी ने 150 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से टीम को 87 वनडे में जीत जबकि 51 में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल अजहरुद्दीन भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं. उन्होंने 90 मैचों में टीम को जीत दिलाई जबकि गांगुली 66 जीतों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
जानें कैसे तकनीक कर रही हैं धोनी की जीत में मदद