कोच्चि वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 212 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर और 14.4 ओवर शेष रहते ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा. कोहली ने शानदार 86 रन बनाए तो रोहित ने भी 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. केवल 17 रन के कुछ स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पवेलियन लौट गए. धवन केवल 5 रन बना सके और होल्डर का शिकार बने.
धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा का साथ देने विराट कोहली मैदान में आए. दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट खेले और टीम का स्कोर 150 रन तक ले गए जहां रोहित शर्मा आउट हो गए. इस तरह भारत का दूसरा विकेट गिरा. रोहित ने 72 रनों की अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया और 8 चौके तथा 1 छक्का भी लगाया. उसके बार कोहली ने युवराज सिंह के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जब टीम का स्कोर 192 रन था तब कोहली भी आउट हो गए. कोहली ने मात्र 84 गेंदों में 86 रन ठोंक डाले और अपनी पारी में 9 चौके तथा 2 छक्का भी लगाया.
कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना अपना खाता तक नहीं खोल सके. इस समय तक भारत जीत से केवल 18 रन दूर था जिसे धोनी और युवराज सिंह ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज की पारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में जारी पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को सात गेंद शेष रहते ही 211 रनों पर धराशायी कर दिया. सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के तीन-तीन बल्लेबाजों को चलता कर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 48.5 ओवरों में 211 रनों पर समेट दिया. वेस्टइंडीज के आखिरी दो विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को मैच के दूसरे ही गेंद पर चौंकाने वाला पहला झटका सलामी धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के रूप में लगा. गेल को गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने शून्य के कुल योग पर रन आउट किया. तेज रन लेने के चक्कर में गेल के पैर की मांसपेशी में गंभीर खिंचाव भी आ गया.
इसके बाद जॉनसन चार्ल्स (42) और मार्लन सैमुएल्स (24) ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी को काफी हद तक संभाल लिया. लेकिन चार्ल्स अपने अर्धशतक से आठ रन पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर उन्हीं के हाथों लपक लिए गए. चार्ल्स ने 34 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. चार्ल्स के जाने के बाद सैमुएल्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 77 के कुल योग पर सुरेश रैना की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद हालांकि ब्रावो (59) और लेंडल सिमंस (29) ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को संभालने की भरसक कोशिश की. लेकिन जमते से लग रहे सिमंस को रैना ने 28वें ओवर की पहली ही गेंद पर पगबाधा कर दिया. सिमंस के जाते ही वेस्टइंडीज भारी दबाव में आ गई और उसका रन औसत रुक सा गया.
सिमंस के जाने के बाद वेस्टइंडीज टीम अगले 26 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सकी और 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर रैना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नरसिंह देवनारायण (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ड्वेन ब्रावो के साथ 31 रनों की साझेदारी करते हुए डेरेन ब्रावो ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद डेरेन ब्रावो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 183 के कुल योग पर मोहम्मद समी का शिकार हुए. डेरेन ब्रावो ने अपनी 77 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद वेस्टइंडीज के आखिरी चार विकेट टीम के कुल योग में 28 रन और जोड़कर सात गेंद शेष रहते ही धराशायी हो गए.