scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने रचा जिंबाब्वे में इतिहास, पहली बार विदेश में 5-0 से जीती सीरीज

जीत का सिलसिला जारी रखते हुए टीम इंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे को पांचवें वनडे में भी करारी शिकस्‍त दी और इस तरह 5 मैचों की श्रृंखला में क्‍लीन स्‍वीप कर इतिहास रच दिया.

Advertisement
X
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

जीत का सिलसिला जारी रखते हुए टीम इंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे को पांचवें वनडे में भी करारी शिकस्‍त दी और इस तरह 5 मैचों की श्रृंखला में क्‍लीन स्‍वीप कर इतिहास रच दिया. जिम्‍बाब्‍वे के 163 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने केवल 3 विकेट खोकर 34 ओवर में ही 167 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. भारत की जीत के हीरो रहे अमित मिश्रा जिन्‍होंने अपनी 8.5 ओवर की गेंदबाजी में 48 रन देकर मेजबान टीम के 6 बल्‍लेबाजों को आउट किया.

Advertisement

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया पहले तो जिम्‍बाब्‍वे को 163 रन पर रोकने में कामयाब रही, उसके बाद बल्‍लेबाजों ने भी निराश नहीं किया. हालांकि भारत की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उसके बाद शिखर धवन ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जब टीम का स्‍कोर 55 रन था तब धवन 41 रन के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए. उन्‍हें जारविस ने टेलर के हाथों कैच करा दिया. इससे पहले चेतेश्‍वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट खोया. पुजारा अपना खाता तक नहीं खोल सके.

रहाणे 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटने वाले भारत के अंतिम बल्लेबाज थे. इससे पहले उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा (नाबाद 48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. रहाणे ने 66 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

भारत को जडेजा और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने इसके बाद बिना किसी नुकसान के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. जडेजा ने आखिरी पलों में कुछ आकर्षक शॉट लगाए तथा 77 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के जड़े. जिम्बाब्वे की तरफ से जार्विस को दो और मैल्कम वॉलर को एक विकेट मिला.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की न सिर्फ शुरुआत खराब रही, बल्कि शुरुआती पांच विकेट तक कोई भी अच्छी साझेदारी तक नहीं हो सकी. सलामी बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा (32) ने ही कुछ हद तक संघर्ष करने का प्रयास किया. एक समय 22.1 ओवरों में 72 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी जिम्बाब्वे की टीम के लिए छठे विकेट की साझेदारी में सीन विलियम्स (51) और एल्टन चिगुम्बुरा (17) ने 50 रन जोड़कर अपनी टीम को थोड़ा स्थायित्व प्रदान किया.

इसके बाद हालांकि शेष बल्लेबाज 41 रन ही जोड़ सके. भारत की तरफ से श्रृंखला में शानदार फॉर्म में चल रहे अमित मिश्रा ने इस मैच में छह विकेट लेने के साथ ही श्रृंखला में 18 विकेट हासिल कर लिए और भारत की तरफ से किसी श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने के एस. श्रीसंत के रिकॉर्ड की बराबरी की.

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में फंसे श्रीसंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सात मैचों की श्रृंखला में इतने ही विकेट हासिल किए थे. मिश्रा के अलावा जयदेव उनादकत ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और छह ओवरों में 1.33 के औसत से मात्र आठ रन देकर एक विकेट भी चटकाया. इस जीत के साथ ही भारत ने जिम्बाब्वे का पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में सफाया कर दिया, और पांचों मैच जीत लिए.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं
भारत-शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे, आर जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जयदेव उनादकट.
जिम्बाब्वे-हैमिल्टन मसाकाजा, वुसिमुजी सिबांडा, ब्रेंडन टेलर (कप्तान), सीन विलियम्स, मैल्कम वालर, टिमीसेन मारूमा, एल्टन चिगुंबुरा, टी मुतोंबजी, नत्साइ एमशांग्वे, ब्रायन विटोरी, काइल जार्विस

Advertisement
Advertisement