scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की भविष्यवाणी- टीम इंडिया जीतेगी WTC फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा. दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें 18 जून से साउथैम्पटन में फाइनल खेलेंगी.

Advertisement
X
Twitter @imVkohli
Twitter @imVkohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेन बोले- WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा
  • दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें 18 जून से साउथैम्पटन में फाइनल खेलेंगी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा. दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें 18 जून से साउथैम्पटन में फाइनल खेलेंगी.

Advertisement

पेन ने ब्रिस्बेन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,‘मेरा अनुमान है कि भारत आसानी से जीत जाएगा बशर्ते वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.’

पेन ने न्यूजीलैंड और भारत दोनों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जबकि 2020 में भारत के हाथों 1-2 से पराजय का सामना किया.

न्यूजीलैंड ने फाइनल से पहले इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है, लेकिन पेन का कहना है कि प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी इंग्लैंड टीम पर मिली जीत मायने नहीं रखती.

इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स , मोईन अली, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और विकेटकीपर बेन फोक्स नहीं थे.

पेन ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है, लेकिन इंग्लैंड की यह सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी. एशेज में हमें उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम देखने को मिलेगी.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement