scorecardresearch
 

टेबल टेनिस में भारत से मिलेगी सभी देशों को चुनौती: युगांडा के खिलाड़ी

Advertisement
X

Advertisement


नयी दिल्ली, तीन अक्तूबर : भाषा : युगांडा के टेबल टेनिस खिलाड़ी रोनाल्ड न्योयका और केविन इवांस मुफाबी को लगता है कि राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में सभी देशों को गत चैम्पियन भारत की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिसकी अगुवाई स्टार खिलाड़ी अचिंता शरत कमल करेंगे .

युगांडा का करीब 85 सदस्यों का दल राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने दिल्ली पहुंचा है, जिसमें चार पुरूष और तीन महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी शामिल हैं .

युगांडा में टेबल टेनिस इतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन उन्हें लगता है कि वे प्रत्येक मैच को फाइनल की तरह लेंगे और अपनी पदक की उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश करंेगे .

राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस में पदक की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर न्योयका ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘भारत गत चैम्पियन है और उन्हें यहां घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा . वैसे भारत के अलावा सिंगापुर और नाईजीरिया भी पदक के प्रबल दावेदार हैं . ’’ उनके दल से किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक की उम्मीद लगायी जा सकती है तो मुफाबी ने कहा, ‘‘एथलेटिक्स और बैडमिंटन में स्वर्ण पदक की उम्मीद हैं . बैडमिंटन में हमारे खिलाड़ी एडविन एक्विनो से काफी उम्मीदें हैं . ’’
न्योयका को हालांकि खुद की पदक संभावना का अंदाजा है लेकिन वह उम्मीद लगाये हैं कि उनकी टेबल टेनिस टीम राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करे . उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तैयारी जैसी होगी, वैसा ही हमारा प्रदर्शन होगा . हम अपनी पदक की संभावना के बारे में कुछ नहीं कह सकते क्योंकि हमारा लक्ष्य को स्वर्ण पदक हासिल करना ही है . लेकिन यहां काफी चुनौती मिलेगी . ’’ न्योयका से जब भारतीय स्टार शरत कमल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कौन है यह . ’’ तब उन्हें बताया गया कि यह भारत का शीर्ष खिलाड़ी है जो पिछले कई वषरें से देश की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘ओह..मैं उन्हें चेहरे से तो पहचानता हूं, लेकिन उनका नाम काफी बड़ा है तो मुझे उनका नाम याद नहीं है . ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उन्हें खेलते हुए देख चुका हूं और मुझे उनका गेम काफी बढ़िया लगा . ’’ मुफाबी से जब खेल गांव की सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमें यहां काफी बढ़िया लग रहा है और खेल गांव में सभी सुविधायें मौजूद हैं.’

Advertisement
Advertisement