टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की गिरती संख्या को एक बार फिर बढ़ाने के इरादे से बीसीसीआई इस साल भारत में डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करेगी. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी.
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी पहला डे-नाइट टेस्ट मैच
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में गुलाबी गेंद से एक दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे. इससे पहले दलीप ट्रॉफी दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिए ड्रेस रिहर्सल का काम करेगी. ठाकुर ने कहा कि दलीप ट्रॉफी को दिन रात्रि में करने का मुख्य मकसद उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में दूधिया रोशनी में गुलाबी कुकाबुरा के मिजाज को समझना है.’
ठाकुर ने कहा, ‘हमने अभी तक मैच स्थल का चयन नहीं किया है. इसके लिए हमें कई कारकों पर विचार करना होगा. जैसे कि ओस के कारण स्पिनर गुलाबी कुकाबुरा से कैसे गेंदबाजी करते हैं. दलीप ट्रॉफी के दौरान हमें इन चीजों का अनुमान लग जाएगा. संभावना है कि इस दलीप ट्रॉफी मैच में भारत के चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे और टेस्ट मैच से पहले बोर्ड को फीडबैक भी देंगे.’
भारत में टेस्ट मैचों में एसजी टेस्ट गेंद का उपयोग किया जाता है लेकिन ठाकुर ने कहा कि इस मैच में गुलाबी कुकाबुरा का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम बाद एसजी से गुलाबी गेंद तैयार करने के लिए कह सकते हैं लेकिन वह उसी तरह से बेहतर होनी चाहिए जैसी अभी कुकाबुरा तैयार कर रहा है.’
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट का पहला डे-नाइट मैच जीत चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम
एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड दर्शक
डे-नाइट टेस्ट में पिंक बॉल क्या गुल खिलाएगी?
पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहता दक्षिण अफ्रीका