scorecardresearch
 

ट्रैक एशिया कप साइक्लिंग में भारत ने जीते 5 पदक

भारतीय पुरुष एवं महिला साइक्लिस्टों ने बुधवार को आईजी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स वेलोड्रम में ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक अपने नाम किए. भारतीय एथलीटों ने एक स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीता.

Advertisement
X

भारतीय पुरुष एवं महिला साइक्लिस्टों ने बुधवार को आईजी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स वेलोड्रम में ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक अपने नाम किए. भारतीय एथलीटों ने एक स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीता. 500 मीटर स्पर्धा में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की राष्ट्रीय साइक्लिंग अकादमी की अमृता रघुनाथन 39.927 सेकेंड समय निकालते हुए पहले स्थान पर रहीं, जबकि भारत की ही अनु चुटिया ने 40.093 सेकेंड समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

अनु ने इसके बाद जूनियर टीम स्पर्धा में राजेश नयन के साथ 39.702 सेकेंड समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा में उजबेकिस्तान की टीम रजत पदक ले गई.

महिला इलीट वर्ग के 500 मीटर रेस डिस्टेंस स्पर्धा में देबोराह 35.776 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीतने में सफल रहीं, जबकि दक्षिण कोरिया की किम वांगयोंग ने 35.179 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया. देबोराह ने इसके बाद केजिया वर्गीज के साथ टीम स्प्रिंट स्पर्धा में 37.402 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीता. दक्षिण कोरियाई टीम इस स्पर्धा का स्वर्ण जीतने में सफल रही.

भारत के लिए जूनियर पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धा में एमर्सन, अर्काप्रावा बाउल और रंजीत सिंह की टीम ने 51.067 सेकेंड समय निकालते हुए कांस्य पदक जीता.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement