रोहित शर्मा के करियर की श्रेष्ठ पारी (209 रन) की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए सीरीज के सातवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. भारत ने यह सीरीज 3-2 से जीत ली है.
हालांकि जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फॉकनर खेल रहे थे तब एक बार के लिए यह लक्ष्य भी छोटा नजर आने लगा था. फॉकनर के 117 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर खेलकर 326 रन बनाए.
देखें दोनों टीमों का पूरा स्कोरकार्ड
दिन रोहित शर्मा (209) के नाम रहा. रोहित ने वीरेंद्र सहवाग (219) के बाद वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 200 का आंकड़ा छुआ था.
टॉस हारने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो रोहित ने अपने साथी शिखर धवन (60) के साथ एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत दी. इन दोनों के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (62 रन, 38 गेंद, सात चौके, 2 छक्के) ने टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 383 रनों तक पहुंचा दिया.
जब बारिश बनी विलन
दिन के हीरो रहे रोहित और धवन ने 17 ओवरों में 107 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश आ गई. संक्षिप्त विराम के बाद मैच फिर से शुरू हुआ, तब धवन अपना संयम खो बैठे और 112 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए.
धवन ने अपनी 57 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए. धवन ने नागपुर में शतक लगाया था. कुल योग में अभी एक ही रन जुड़े थे कि रोहित के साथ हुई संवादहीनता के कारण विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. कोहली ने अपना गुस्सा मैदान पर जाहिर किया, लेकिन जब रोहित का शतक पूरा हुआ तब उनकी खुशी देखने लायक थी.
तस्वीरों में देखें सहवाग की आतिशी पारी
कोहली की विदाई के बाद सुरेश रैना विकेट पर आए. रैना ने संभलकर खेलते हुए 30 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए, लेकिन वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए, जबकि उनके पास इसका शानदार मौका था.
रोहित और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. रैना का विकेट पर रहना रोहित के लिए काफी अच्छा रहा, क्योंकि इस दौरान उन्होंने कोहली के आउट होने के बाद हुए नुकसान की भरपाई के लिए खुद को तैयार किया.
रोहित और धोनी ने जमकर धोया
रैना का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा और फिर रोहित ने युवराज सिंह (12) के साथ चौथे विकेट के लिए 22 रन जोड़े. युवराज का जाना शायद भारत के लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि इसके बाद रोहित और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 94 गेंदों पर 167 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत योग दिया.
रोहित और धोनी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित ने 114 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर 140 गेंदों पर 150 रन पूरे किए. यह उनके करियर का चौथा और इस सीरीज का दूसरा शतक है. रोहित इसके बाद भी नहीं रुके और लगातार चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 200 रनों तक पहुंच गए.
रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह कारनामा भी भारतीय खिलाड़ियों ने किया है. इस पारी के दौरान रोहित ने कुल 16 छक्के लगाए और शेन वॉटसन के सबसे अधिक 14 छक्कों के रिकार्ड को भी ध्वस्त किया. रोहित की 158 गेंदों की पारी में 12 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. रोहित ने इस पारी के दौरान 3000 रन भी पूरे किए.
सात मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से फतेह हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पुणे और मोहाली में जीत हासिल की है जबकि भारत ने जयपुर और नागपुर के बाद बैंगलूर का मैच भी जीत लिया. रांची में होने वाला चौथा और कटक में होने वाला पांचवां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.