scorecardresearch
 

नाइजीरिया को हराकर भारत ने टेबल टेनिस में कांस्य जीता

इंग्लैंड के हाथों 1-3 से मिली हार के गम से उबरते हुए भारतीय पुरूष टीम ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में नाइजीरिया को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.

Advertisement
X

Advertisement

इंग्लैंड के हाथों 1-3 से मिली हार के गम से उबरते हुए भारतीय पुरूष टीम ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में नाइजीरिया को 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.

भारत के लिये यह आसान मुकाबला था. ओलंपियन अचंता शरत कमल ने विजयी शुरूआत देते हुए अकिनादे ए कादरी को 3-0 से हराया. इसके बाद ए अमलराज ने मंडे मेरोटोहुन को मात दी.

इसके बाद अभिषेक रविचंद्रन ने पहला सेट में हारने के बाद सियुन अजेतुनमोबी को 11-6, 11-8, 11-7 से हराकर भारत का पदक तय कर दिया.

Advertisement
Advertisement