कप्तान सुरिंदर कौर के चार गोल की बदौलत भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूल ए में त्रिनिदाद और टोबैगो को 7-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
सुरिंदर ने आठवें, 30वें, 37वें और 54वें मिनट में गोल किया जबकि रितु रानी (13वां), रानी रामपाल (34वां) और जसजीत कौर हांडा (68वां) ने भी गोल किये.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये भारत को अब आखिरी पूल मैच में कल दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा. दक्षिण अफ्रीका ने आज आस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रा पर रोका.
दोनों टीमों के स्तर को देखते हुए भारत को यह मैच बड़े अंतर से जीतना चाहिये था लेकिन पेनल्टी कार्नर तब्दील नहीं कर पाने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. भारत को मैच में 12 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन इनमें से तीन ही गोल में बदल सके.
भारतीय टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा. भारतीय गोलकीपर दीपिका मूर्ति महज दर्शक बनी रही क्योंकि त्रिनिदाद और टोबैगो ने भारतीय गोल पर कोई हमला नहीं बोला.
भारतीय गोलों की वर्षा आठवें मिनट से शुरू हुई जब सुरिंदर ने जसजीत कौर हांडा के पास पर गेंद को गोल के भीतर डाला. भारत ने 12वें मिनट में बढत दुगुनी कर ली और इस बार रितु ने डिफ्लैक्शन पर गोल किया.{mospagebreak}
सुरिंदर ने 30वें मिनट में भारत की बढ़त 3-0 की कर दी. शानदार फार्म में चल रही युवा रानी रामपाल ने हाफटाइम से एक मिनट पहले गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया.
दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने तीन गोल किये हालांकि उसे मौके कई मिले. सुरिंदर ने 37वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए भारत का पांचवां गोल दागा. उसने 54वें मिनट में फिर गेंद को गोल के भीतर डालकर भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी.
सातवां गोल जसजीत ने 68वें मिनट में किया. अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश भारतीय कोच संदीप सोमेश ने हालांकि भरोसा जताया कि भारत दक्षिण अफ्रीका को हरा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘हमें यह मुकाबला 12 या 13 गोल से जीतना चाहिये था. मैं इस अंतर से खुश नहीं हूं. लेकिन मुझे टीम पर यकीन है और कल हम दक्षिण अफ्रीका को हरायेंगे.’