अपनी जीत का रथ आगे बढ़ाते हुए भारत के पंकज आडवाणी ने सीवेज आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
आडवाणी ने कांतीरावा इंडोर स्टेडियम में इंग्लैन्ड के रेयान कस्टन को 5.0 से हराया. उसे मैच जीतने में एक घंटा 35 मिनट का समय लगा.
आडवाणी का मुकाबला अब उभरते खिलाडी चीन के यान बिंगताओ से होगा जो भारत के वरुण मदान को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचा है.
इनपुटः भाषा