भारत और पाकिस्तान के बीच आए तनाव का असर खेलों पर भी दिखाई दे रहा है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इस्लामाबाद में होने वाली पाकिस्तान बैडमिंटन सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.
17 अक्टूबर से शुरू होना है टूर्नामेंट
भारतीय बै़डमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने साफ कर दिया है कि भारतीय बैडमिंटन इस्लामाबाद में होने वाले अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. इस टूर्नामेंट आयोजन 17 अक्टूबर से होना है.