एशिया चैंपियन विजेंदर सिंह अपने विरोधियों को अक्सर नॉकआउट करते हैं, मगर अब उन्होंने अपने बयान से भी एक बॉक्सर को धराशाई कर दिया, और वो बॉक्सर हैं पाकिस्तान मूल के आमिर खान. विजेंद्र के एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट चैंपियन बनने के बाद आमिर ने ट्वीट कर विजेंदर से चुटकी ली थी.
आमिर ने विजेंदर को बच्चा करार दिया था. आमतौर पर सीधी सुलझी बातें करने वाले विजेंदर के सामने उनका बयान आया तो विजेंदर भी ललकारने से नहीं चूके. उन्होंने कहा 'हिम्मत है तो रिंग में सामना करो, अपने पसंद की जगह भी चुन लो, चाहो तो लाहौर ये कराची में करा लो मुकाबला.'
आमिर ने ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल
विजेंदर ने आगे बढ़कर चुनौती कबूल की है, उन्हें उम्मीद है कि आमिर खान इस खुले चैलेंज को कबूल जरुर करेंगे. विजेंदर कहते हैं कि आमिर के साथ उनका मुकाबला निकट भविष्य में जरुर होगा. आमिर लाइटवेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन है. आमिर ओलंपिक में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. विजेंदर के मुताबिक ये फाइट फैन्स को बहुत भाएगी.
विजेंद्र मैनचेस्टर में रहकर करेंगे तैयारी
वैसे विजेंदर का अगला निशाना सुपरवेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बनने का है. उन्होंने इरादा पक्का कर लिया है. जल्द ही मैनचेस्टर लौटकर इसकी तैयारी में भी जुट जाएंगे. ओलंपिक मेडल की तरह ही अपने चैंपियन बेल्ट को भी वो मैनचेस्टर ले जाएंगे. विजेंदर मैनचेस्टर में रहकर ही तैयारी करते हैं, इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक फ्लैट भी खरीदा है.
आमिर ने ट्वीट कर दी थी विजेंद्र को चेतावनी
भारतीय बॉक्सिंग स्टार और हाल ही में एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर सिंह को पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने एक-साथ बधाई और चेतावनी दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि 'जीत की बधाई विजेंद्र. अपनी चाहतों के लिए सावधान रहो बच्चे!'
Congratulations to @boxervijender on the win. Careful what you wish for kid! https://t.co/HUwvjMeQCL
— Amir Khan (@amirkingkhan) July 18, 2016
ब्रिटेन के सबसे युवा बॉक्सर हैं आमिर
आमिर खान पाकिस्तानी मूल के प्रोफेशनल ब्रिटिश बॉक्सर हैं. साल 2004 के एथेंस ओलंपिक में महज 17 साल की उम्र में सिल्वर मेडल जीतकर वह ओलंपिक मेडल जीतने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा बॉक्सर बन गए थे.