भारतीय मुक्केबाज अमनदीप सिंह ने आज यहां तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के शुरूआती दिन की पहली बाउट लाइटफ्लाई 49 किग्रा वर्ग में और मनोज कुमार ने लाइट वेल्टरवेट 64 किग्रा में आसानी से जीत दर्ज की.
हाकी खिलाड़ी से मुक्केबाज बने अमनदीप ने आज पहले राउंड में कीनिया के पीटर वारूई को 6-2 से परास्त किया. अब सात अक्टूबर को उनका सामना रवांडा के हाजिजा मातुसी से होगा.
दिलचस्प यह है कि मार्च में तालकटोरा स्टेडियम में हुई पांचवीं राष्ट्रमंडल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में उन्होंने इसी कीनियाई को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला था.
चोट के बाद वापसी करने वाले मनोज कुमार ने 64 किग्रा वर्ग की पहले राउंड की बाउट में सिएरा लियोन के डेनियल लासायो को शानदार तरीके से पस्त किया क्योंकि दूसरे राउंड में उनके दबदबे को देखते हुए रैफरी को बाउट रोकने पर मजबूर होना पड़ा.
रैफरी के बाउट रोकने तक स्कोर 17-1 था. अब वह सात अक्टूबर को बोत्सवाना के गोमोटसांग गासाइट से भिड़ेंगे.
अन्य स्टेडियमों के मुकाबले मुक्केबाजी में पहले दिन तालकटोरा स्टेडियम में काफी दर्शक मौजूद थे और सभी ने भारतीयों के दबदबे का लुत्फ उठाया. बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह, छोटा टायसन सुरंजय कुमार, दिनेश कुमार और परमजीत समोटा भी स्टेडियम में मौजूद थे.