scorecardresearch
 

अब आपकी शर्ट से आएगी 'धोनी' की महक

क्रिकेट मैदान में एक बार फिर जब रंग जमने लगा तो टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी ब्रैंड इमेज को और मजबूत बनाने का फैसला किया है. इस बार धोनी अपने नाम का परफ्यूम लॉन्च करने जा रहे है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट मैदान में एक बार फिर जब रंग जमने लगा तो टीम इंडिया के कप्तान ने अपनी ब्रैंड इमेज को और मजबूत बनाने का फैसला किया है. इस बार धोनी अपने नाम का परफ्यूम लॉन्च करने जा रहे है.

Advertisement

धोनी का खुद का परफ्यूम जल्द ही बाजार में आने वाला है. 30 जनवरी को धोनी ब्रांड परफ्यूम का लॉन्च दुबई में खुद धोनी करेंगे.

पुरुषों के लिए इस परफ्यूम पर धोनी नाम की गारंटी होगी. क्योंकि धोनी खुद अपनी पसंद की सुगंध से दुनिया को महकाना चाहते हैं. इसको बाजार में लाने के लिए धोनी ने ब्यूटी कॉन्टेक्ट कंपनी के साथ करार किया है.

हालांकि रोजर फेडरर और डेविड बेकहम जैसे खेल के सितारों ने परफ्यूम ब्रांड में अपना हाथ आजमा चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था.

अपने नाम के परफ्यूम का ग्लोबल लॉन्च कर धोनी ना सिर्फ पूरी दुनिया में छा जाएंगे बल्कि उनकी विज्ञापन से होने वाली कमाई में भी उछाल आना तय है. वैसे भी मशहूर मैगजिन फोर्ब्स में दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर के रूप में अपनी जगह बना चुके धोनी को हमेशा कुछ ना कुछ नया करने का भूत सवार रहता है.

Advertisement

हाल के दिनों में टीम की नाकामी से धोनी ब्रांड को झटका लगने लगा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत ने धोनी ब्रांड को एक बार फिर हिट बना दिया है.

Advertisement
Advertisement